ETV Bharat / state

Yoga Festival 2023 : जयपुर में योग महोत्सव का आयोजन, 20 हजार से अधिक लोगों ने किया योग अभ्यास - Rajasthan Hindi news

जयपुर में मंगलवार को भवानी निकेतन परिसर में आयुष मंत्रालय की ओर से भव्य कार्यक्रम (Yoga Festival 2023 ) आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एक साथ 20 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे.

Yoga Festival 2023
योग महोत्सव 2023
author img

By

Published : May 2, 2023, 10:27 AM IST

जयपुर में योग महोत्सव का आयोजन

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से 50 दिन पहले जयपुर में आयुष मंत्रालय की ओर से मंगलवार को योग महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक साथ 20 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया. कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, महेंद्र भाई मुंजपारा समेत कई सांसद और विधायक ने योग अभ्यास किया.

21 जून को योगा दिवस : केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से 21 जून को योग दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से 50 दिन पूर्व राजधानी जयपुर के योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंत्रालय का दावा है कि जयपुर में हुए इस योग अभ्यास में 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. दरअसल, आयुष मंत्रालय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व 100 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए शहरों में योग अभ्यास किया गया. सबसे पहले योग दिवस के 100 दिन पूर्व नई दिल्ली के तालकटोरा और 75 दिवस पूर्व असम के डिब्रूगढ़ में योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है.

पढ़ें. राजस्थानः किशनगढ़ की योग शिक्षिका 33 मिनट 12 सेकंड तक एक पैर पर रहीं खड़ी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

योग अभ्यास दिनचर्या का हिस्सा बने : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आयुष मंत्रालय का आभार जताया कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 50 दिन पूर्व योग अभ्यास का कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया. आज बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया है. उन्होंने आग्रह किया योग केवल योग दिवस का विषय नहीं है, बल्कि यह दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.

2 लाख गांव तक अभियान : आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आज राजस्थान की जनता ने कार्यक्रम को सफल बनाया है, 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इस योग अभ्यास में भाग लिया है. जनता का धन्यवाद देते हुए सोनोवाल ने कहा कि आगे भी इसी तरह से 21 जून तक अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाना होगा. अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं, उसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

पढ़ें. योग दिवस पर सीओ का हैरतअंगेज कारनामा, शरीर के ऊपर से निकलवाई कार, देखें VIDEO

उन्होंने बताया कि पिछली बार 21 जून को 193 देशों के 23 करोड़ लोगों ने योग अभ्यास में भाग लिया था. अब कोशिश होगी की इस बार विश्व भर से दोगुने से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए. 50 दिन का काउंटडाउन प्रोग्राम था वह जयपुर में सफल बनाया गया. उन्होंने कहा कि विश्व भर में योग को लेकर दिनों-दिन लोकप्रियता बढ़ रही है. योग के जरिए देश ने मानव समाज को जोड़ा है. पिछली बार विश्व योग दिवस की थीम थी 'मानवता के लिए योग', इसमें कई देशों का उत्साह था. इस बार और अधिक देशों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि योग के जरिए मानव समाज के अंदर शांति, सद्भावना और ज्ञान की प्राप्ति हो रही है. मंत्रालय ने लक्ष्य लिया है कि 2 लाख गांव तक योग के कार्यक्रम आयोजित हों.

स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता : बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कि शुरुआत हुई थी. इसका लक्ष्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है. भागदौड़ भरी जिंदगी और परिवर्तित जीवन शैली के कारण आम व्यक्ति अनचाहे रोगों का शिकार हो रहा है. नियमित योग अभ्यास इन रोगों को रोकने में मददगार साबित होता है. योग के महत्व को अधिक से अधिक बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. भवानी निकेतन में हुए इस योग अभ्यास कार्यक्रम में सांसद दिया कुमारी, सांसद रामचरण बोहरा, मनोज राजोरिया भी मौजूद रहे.

जयपुर में योग महोत्सव का आयोजन

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से 50 दिन पहले जयपुर में आयुष मंत्रालय की ओर से मंगलवार को योग महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक साथ 20 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया. कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, महेंद्र भाई मुंजपारा समेत कई सांसद और विधायक ने योग अभ्यास किया.

21 जून को योगा दिवस : केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से 21 जून को योग दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से 50 दिन पूर्व राजधानी जयपुर के योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंत्रालय का दावा है कि जयपुर में हुए इस योग अभ्यास में 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. दरअसल, आयुष मंत्रालय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व 100 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए शहरों में योग अभ्यास किया गया. सबसे पहले योग दिवस के 100 दिन पूर्व नई दिल्ली के तालकटोरा और 75 दिवस पूर्व असम के डिब्रूगढ़ में योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है.

पढ़ें. राजस्थानः किशनगढ़ की योग शिक्षिका 33 मिनट 12 सेकंड तक एक पैर पर रहीं खड़ी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

योग अभ्यास दिनचर्या का हिस्सा बने : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आयुष मंत्रालय का आभार जताया कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 50 दिन पूर्व योग अभ्यास का कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया. आज बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया है. उन्होंने आग्रह किया योग केवल योग दिवस का विषय नहीं है, बल्कि यह दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.

2 लाख गांव तक अभियान : आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आज राजस्थान की जनता ने कार्यक्रम को सफल बनाया है, 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इस योग अभ्यास में भाग लिया है. जनता का धन्यवाद देते हुए सोनोवाल ने कहा कि आगे भी इसी तरह से 21 जून तक अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाना होगा. अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं, उसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

पढ़ें. योग दिवस पर सीओ का हैरतअंगेज कारनामा, शरीर के ऊपर से निकलवाई कार, देखें VIDEO

उन्होंने बताया कि पिछली बार 21 जून को 193 देशों के 23 करोड़ लोगों ने योग अभ्यास में भाग लिया था. अब कोशिश होगी की इस बार विश्व भर से दोगुने से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए. 50 दिन का काउंटडाउन प्रोग्राम था वह जयपुर में सफल बनाया गया. उन्होंने कहा कि विश्व भर में योग को लेकर दिनों-दिन लोकप्रियता बढ़ रही है. योग के जरिए देश ने मानव समाज को जोड़ा है. पिछली बार विश्व योग दिवस की थीम थी 'मानवता के लिए योग', इसमें कई देशों का उत्साह था. इस बार और अधिक देशों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि योग के जरिए मानव समाज के अंदर शांति, सद्भावना और ज्ञान की प्राप्ति हो रही है. मंत्रालय ने लक्ष्य लिया है कि 2 लाख गांव तक योग के कार्यक्रम आयोजित हों.

स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता : बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कि शुरुआत हुई थी. इसका लक्ष्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है. भागदौड़ भरी जिंदगी और परिवर्तित जीवन शैली के कारण आम व्यक्ति अनचाहे रोगों का शिकार हो रहा है. नियमित योग अभ्यास इन रोगों को रोकने में मददगार साबित होता है. योग के महत्व को अधिक से अधिक बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. भवानी निकेतन में हुए इस योग अभ्यास कार्यक्रम में सांसद दिया कुमारी, सांसद रामचरण बोहरा, मनोज राजोरिया भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.