जयपुर. पूरे विश्व में शांति का संदेश देने के उद्देश्य से गुजरात के साबरमती से शुरू हुई. विश्व शांति कार रैली जयपुर से राजस्थान पुलिस का ध्वज लेकर लंदन के लिए रवाना हुई. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने रैली को राजस्थान पुलिस का ध्वज प्रदान कर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के तमाम आला अधिकारी और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने भी भाग लिया. इस रैली की खास बात यह है कि इसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के चार बच्चे ने भी भाग लिया.जो पूरे विश्व में शांति का संदेश इस रैली के माध्यम से फैला रहे हैंय इसके साथ ही कुछ दिव्यांग भी इस रैली का हिस्सा है.
यह कार रैली साबरमती से लंदन तक 17000 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. इस दौरान यह कार रैली 15 देशों और 105 शहरों से गुजरते हुए 41 दिनों में लंदन पहुंचेगी. यह रैली 12 अगस्त को रॉयल आर्म्ड एस्कॉर्ट अंबेडकर हाउस, लंदन पहुंचेगी. जहां पर राजस्थान पुलिस के ध्वज और लंदन पुलिस के ध्वज को एक दूसरे को भेंट किया जाएगा.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी एवं संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2019 से 2028 को नेलसन मंडेला शांति दशक के रूप में मनाए जाने की घोषणा के उपलक्ष में इस कार रैली का आयोजन किया जा रहा है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने इस रैली के सफल आयोजन की कामना करते हुए.
रैली में भाग ले रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की. डीजीपी यादव ने कहा कि जिन तीन महान लोग महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला और भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है वह अपने आप में एक गर्व की बात है.