चाकसू (जयपुर). जिले के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मकान में सेफ्टी टैंक गटर की खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक मिट्टी ढह गई. जिसमें एक मजदूर के दबने की खबर सामने आई है. हालांकि, समय रहते साथी मजदूरों की ओर से घटना की सूचना पर शिवदासपुरा थानाप्रभारी इन्द्रराज मरोड़िया और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद मिट्टी में दबे मजदूर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के अनुसार घायल मजदूर की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक मजदूर भवानी शंकर कुम्हार उम्र 30 साल निवासी माताजी का झोपड़ा देई तहसील नेनवा जिला बूंदी गांव झालाजी बराना का रहने वाला है.
![jaipur news, rajasthan news, hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-chaksu-accident-news-av-rjc10066_30062020155742_3006f_1593512862_769.jpg)
यह भी पढ़ें : 3 लोगों की हत्या से दहला जोधपुर का बिलाड़ा...गांव में दहशत
बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह गोनेर मोड़ पुलिया के पास हिमालय होटल बिलवा इलाके में सेफ्टी टैंक गटर की खुदाई का कार्य कर रहा था. इस दौरान अचानक मिट्टी ढहने से यह हादसा हो गया. साथी मजदूरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. फिलहाल, अभी मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.