जयपुर. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में मणिपुर जैसी बर्बरतापूर्ण और सभ्य समाज को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने निर्वस्त्र घुमाया और उसका वीडियो बना लिया. इस घटना का वीडियो शुक्रवार रात को वायरल होने के बाद मामला खुला तो प्रतापगढ़ से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया. फिलहाल, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन मौके पर हैं और पुलिस ने आठ आरोपियों को चिह्नित किया है. जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.
डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना इलाके के निचला कोटा गांव की यह घटना है. जहां गुरुवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को निर्वस्त्र घुमाया. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि पीड़ित महिला कहीं चली गई थी. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसका वहां से अपहरण कर लाए और इस घृणित घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार रात को मिली. इसके बाद धरियावद थानाधिकारी से लेकर एसपी तक सभी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में सभी आठ आरोपियों को चिह्नित कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही है. पुलिस अधीक्षक खुद इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन भी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, सामने आया है कि इस घटना को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यमंत्री ने पुलिस से ली मामले की जानकारी : डीजीपी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना को लेकर जानकारी ली है. उन्होंने इस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इधर, विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस मामले में सरकार पर निशान साधा है.