ETV Bharat / state

जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने पर कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ा - जयपुर में कर्फ्यू

जयपुर में जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. राजधानी के जवाहर नगर, प्रताप नगर, कोतवाली, माणक चौक, महेश नगर, शिप्रा पथ और विधायक पुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर, माणक चौक, कोतवाली और शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है.

Curfew in Jaipur, जयपुर न्यूज़
जयपुर में बढ़ा कर्फ्यू का दायरा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:15 AM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

जयपुर के 51 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: खाद्य सुरक्षा कानून की पालना नहीं होने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

राजधानी जयपुर के जवाहर नगर, प्रताप नगर, कोतवाली, माणक चौक, महेश नगर, शिप्रा पथ और विधायक पुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित शंकर गुर्जर की गली टीला नंबर 6 ए कच्ची बस्ती के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित रावी अपार्टमेंट सेक्टर-28 प्रताप नगर, पश्चिम दिशा के ब्लॉक 6 से लेकर पूरब दिशा के ब्लॉक 7 तक, दक्षिण दिशा में ब्लॉक 5 तक और उत्तर दिशा में ब्लॉक 7 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कोतवाली थाना इलाके में मिश्र राजा जी के रास्ते में खुटेटो के रास्ते से सोखियो रास्ते तक संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

माणक चौक थाना इलाके में नमकीन वाली गली में मकान नंबर-1831 के पश्चिम में चौड़ा रास्ता, उत्तर में जड़ियों का रास्ता, दक्षिण में तेलीपाड़ा का रास्ता, पूर्व में लड़ी वालों की गली, रामलला के रास्ते में मकान नंबर-2298 के पश्चिम में धूला उसका रास्ता, उत्तर में रामलला का रास्ता, दक्षिण में सब्जी मंडी, पूर्व में चंद्रावतों के घेर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

महेश नगर थाना इलाके में श्री गणेश कॉलोनी के प्लाट नंबर-60 प्रथम से प्लॉट नंबर-62 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में सोलंकी सदन हथ्रोई फोर्ट के मकान नंबर-290 से मकान नंबर डी- 274 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में विश्वकर्मा नगर द्वितीय महारानी फार्म के मकान नंबर एस- 1 से मकान नंबर ए-35 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, माणक चौक, कोतवाली और शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित आमागढ़ कच्ची बस्ती क्षेत्र, उत्तर दिशा में नागतलाई कली का भट्टा जाने वाले रास्ते और दक्षिण दिशा में आरके बेकरी से मामा जूस वाले के मकान के बीच वाले संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

कोतवाली थाना इलाके में केशव कॉलोनी में मकान नंबर-1 से 11 तक, दक्षिण से उत्तर की ओर एक क्रम में सभी मकान और मकान नंबर-1 से 11 के विपरीत दिशा, दक्षिण से उत्तर की तरफ मकान नंबर 44 से 55 तक, तोपखाने का रास्ता, झूले वालों की गली में स्थित मकान नंबर-3365 से मकान नंबर-3945 तक, पश्चिम में मेन तोपखाना के रास्ते में मकान नंबर 3929 तक, मकान नंबर 39-29 के बिल्कुल विपरीत दिशा में मकान नंबर 4613 तक, दुकान नंबर 59 से दुकान नंबर 71 तक, दक्षिण से उत्तर की ओर किशनपोल बाजार, रेडियो मार्केट, नेहरू बाजार में मकान नंबर 2151 से 2173 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

कोतवाली थाना इलाके में चौगान स्टेडियम की संपूर्ण अंडर पार्किंग में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में थड़ी मार्केट, मानसरोवर के मकान नंबर 124/ 293 से मकान नंबर 124 /338 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

जयपुर के 51 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: खाद्य सुरक्षा कानून की पालना नहीं होने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

राजधानी जयपुर के जवाहर नगर, प्रताप नगर, कोतवाली, माणक चौक, महेश नगर, शिप्रा पथ और विधायक पुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित शंकर गुर्जर की गली टीला नंबर 6 ए कच्ची बस्ती के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित रावी अपार्टमेंट सेक्टर-28 प्रताप नगर, पश्चिम दिशा के ब्लॉक 6 से लेकर पूरब दिशा के ब्लॉक 7 तक, दक्षिण दिशा में ब्लॉक 5 तक और उत्तर दिशा में ब्लॉक 7 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कोतवाली थाना इलाके में मिश्र राजा जी के रास्ते में खुटेटो के रास्ते से सोखियो रास्ते तक संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

माणक चौक थाना इलाके में नमकीन वाली गली में मकान नंबर-1831 के पश्चिम में चौड़ा रास्ता, उत्तर में जड़ियों का रास्ता, दक्षिण में तेलीपाड़ा का रास्ता, पूर्व में लड़ी वालों की गली, रामलला के रास्ते में मकान नंबर-2298 के पश्चिम में धूला उसका रास्ता, उत्तर में रामलला का रास्ता, दक्षिण में सब्जी मंडी, पूर्व में चंद्रावतों के घेर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

महेश नगर थाना इलाके में श्री गणेश कॉलोनी के प्लाट नंबर-60 प्रथम से प्लॉट नंबर-62 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में सोलंकी सदन हथ्रोई फोर्ट के मकान नंबर-290 से मकान नंबर डी- 274 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में विश्वकर्मा नगर द्वितीय महारानी फार्म के मकान नंबर एस- 1 से मकान नंबर ए-35 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, माणक चौक, कोतवाली और शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित आमागढ़ कच्ची बस्ती क्षेत्र, उत्तर दिशा में नागतलाई कली का भट्टा जाने वाले रास्ते और दक्षिण दिशा में आरके बेकरी से मामा जूस वाले के मकान के बीच वाले संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

कोतवाली थाना इलाके में केशव कॉलोनी में मकान नंबर-1 से 11 तक, दक्षिण से उत्तर की ओर एक क्रम में सभी मकान और मकान नंबर-1 से 11 के विपरीत दिशा, दक्षिण से उत्तर की तरफ मकान नंबर 44 से 55 तक, तोपखाने का रास्ता, झूले वालों की गली में स्थित मकान नंबर-3365 से मकान नंबर-3945 तक, पश्चिम में मेन तोपखाना के रास्ते में मकान नंबर 3929 तक, मकान नंबर 39-29 के बिल्कुल विपरीत दिशा में मकान नंबर 4613 तक, दुकान नंबर 59 से दुकान नंबर 71 तक, दक्षिण से उत्तर की ओर किशनपोल बाजार, रेडियो मार्केट, नेहरू बाजार में मकान नंबर 2151 से 2173 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

कोतवाली थाना इलाके में चौगान स्टेडियम की संपूर्ण अंडर पार्किंग में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में थड़ी मार्केट, मानसरोवर के मकान नंबर 124/ 293 से मकान नंबर 124 /338 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.