जयपुर. देशभर में तीन चरणों में हो चुके लोकसभा चुनाव में कम रहे मतदान प्रतिशत ने राज्य निर्वाचन आयोग की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि अब राज्य निर्वाचन विभाग आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी और इस लोकतंत्र के महोत्सव में बढ़े, इसके लिए सामाजिक संगठनों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाएगा. इसी कड़ी में शुक्रवार को रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन और फोर्टी संस्था के साथ मिलकर मालवीय नगर की गौरव टावर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें लायंस क्लब, रोटरी क्लब जैसे सामाजिक ग्रुप हिस्सा लेंगे, कार्यक्रम में कई निजी कॉलेजेस की भी भागीदारी होगी, कार्यक्रम निर्वाचन विभाग के तरफ से स्विप प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा, इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम का आकर्षण प्रसिद्ध गायक गौरव सोगानी और दीपशिखा रहेंगी जो अपनी मधुर आवाज से माहौल को संगीत में करेंगे, इस दौरान चुनाव संबंधी जानकारी साझा की जाएगी और सवाल-जवाब सेशन भी होगा ताकि प्रदेश में होने वाले 29 अप्रैल 6 मई के चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की जागरूकता बड़े, हम आपको बता दें कि देशभर के अन्य राज्यों में 3 चरणों में हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा काफी कम रहा है, जिसके चलते प्रदेश में राज्य निर्वाचन विभाग की मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर चिंता है तेज हो गई है.