ETV Bharat / state

जयपुर: अपनी मांगों को लेकर JDA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण - जीव गांधी सेवा केंद्र

अपनी मांगों को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र और कृषि भवन की भूमि आवंटन को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं. ग्रामीणों ने रविवार से अब अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है.

Villagers sitting on strike, Villagers strike in jaipur, Villagers strike for his demands, Villagers strike from JDA, Villagers strike
मांगों को लेकर JDA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 9:59 PM IST

जयपुर. राजधानी में JDA की तानाशाही के विरोध में सांगानेर के नवसृजित ग्राम पंचायत सिरौली के लिए पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र, कृषि भवन और पटवार भवन के भूमि आवंटन के लिए चार गांव के लोग लामबंद हुए हैं. ग्रामवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है.

मांगों को लेकर JDA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण

ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम सिरौली में ही खसरा नंबर 1424 जो जेडीए की आवासीय योजना निल्युकुंज में मुख्य मार्ग पर स्थित है और पंचायत क्षेत्र सिरोली के जयसिंहपूरा, ढहला, जिरोता, चक सालगरामपुरा के बीच में है. लेकिन जेडीए ने हठधर्मिता दिखाते हुए बिना मांगे सिरोली गांव के खसरा नंबर 534 में से 4000 वर्ग मीटर भूमि पंचायत के लिए आवंटित कर दी. जो कि इन गांवों से दूर भी है जिसको लेकर पंचायत ने उस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: गुर्जर महापंचायत: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 33 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: पता चल गया मुकुंदरा में बाघों की मौत का कारण...बाघिन MT-4 की मेडिकल जांच में मिला ये खतरनाक वायरस

जेडीए की इस कार्रवाई के विरोध में ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल मीणा के नेतृत्व में समस्त ग्राम पंचायत चयनित सदस्य और समस्त ग्रामवासियों द्वारा अनिश्चितकालिन धरने पर बैठ गए हैं. सभी ग्रामीणों की मांग है कि जब तक जेडीए खसरा नंबर 1424 में से भूमि आवंटित नहीं करता तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे.

जयपुर. राजधानी में JDA की तानाशाही के विरोध में सांगानेर के नवसृजित ग्राम पंचायत सिरौली के लिए पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र, कृषि भवन और पटवार भवन के भूमि आवंटन के लिए चार गांव के लोग लामबंद हुए हैं. ग्रामवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है.

मांगों को लेकर JDA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण

ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम सिरौली में ही खसरा नंबर 1424 जो जेडीए की आवासीय योजना निल्युकुंज में मुख्य मार्ग पर स्थित है और पंचायत क्षेत्र सिरोली के जयसिंहपूरा, ढहला, जिरोता, चक सालगरामपुरा के बीच में है. लेकिन जेडीए ने हठधर्मिता दिखाते हुए बिना मांगे सिरोली गांव के खसरा नंबर 534 में से 4000 वर्ग मीटर भूमि पंचायत के लिए आवंटित कर दी. जो कि इन गांवों से दूर भी है जिसको लेकर पंचायत ने उस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: गुर्जर महापंचायत: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 33 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: पता चल गया मुकुंदरा में बाघों की मौत का कारण...बाघिन MT-4 की मेडिकल जांच में मिला ये खतरनाक वायरस

जेडीए की इस कार्रवाई के विरोध में ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल मीणा के नेतृत्व में समस्त ग्राम पंचायत चयनित सदस्य और समस्त ग्रामवासियों द्वारा अनिश्चितकालिन धरने पर बैठ गए हैं. सभी ग्रामीणों की मांग है कि जब तक जेडीए खसरा नंबर 1424 में से भूमि आवंटित नहीं करता तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.