ETV Bharat / state

17 साल पहले बने सड़क के पेचवर्क में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में रोष - protest in Bassi for negligence

जयपुर के बस्सी कस्बे के नई रीको से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क पर पेचवर्क किया जा रहा हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं ग्रामीण इसका विरोध भी कर रहे हैं.

सड़क के पेचवर्क में लापरवाही, protest in Bassi for negligence, लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में रोष
सड़क के पेचवर्क में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों का विरोध
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:14 PM IST

बस्सी (जयपुर). बस्सी कस्बे के नई रीको से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क पर पेचवर्क किया जा रहा हैं. जिसमे ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया हैं.

सड़क के पेचवर्क में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों का विरोध

ग्रामीणों ने बताया कि की कस्बे से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस पर कई स्थानों पर पेचवर्क हो रहा हैं. वही कई गढ्डों को छोड़ा जा रहा हैं. जिससे इसका कोई समस्या का कोई स्थायी समाधान नही निकल पा रहा हैं.

ये पढ़ेंः Exclusive: बीकानेर में नगर निगम चुनाव पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने क्या कहा, खुद सुनिए

ग्रामीणों ने बताया कि 17 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. इसके बाद से अब तक इस सड़क का कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ. अब मरम्मत का कार्य हो रहा हैं तो इसमें लापरवाही बरती जा रही हैं. इस सड़क से ईश्वरवाला, रामसर पालावाला, हजारन, मानसर खेड़ी, हिम्मतपुरा, लसाडिया , जितावाला, मानगढ़ खोखावाला सहित अन्य गांवों का रास्ता हैं. लोगों में इस अधूरे पेचवर्क को लेकर रोष व्याप्त है साथ ही प्रदर्शन भी किया हैं. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे.

बस्सी (जयपुर). बस्सी कस्बे के नई रीको से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क पर पेचवर्क किया जा रहा हैं. जिसमे ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया हैं.

सड़क के पेचवर्क में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों का विरोध

ग्रामीणों ने बताया कि की कस्बे से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस पर कई स्थानों पर पेचवर्क हो रहा हैं. वही कई गढ्डों को छोड़ा जा रहा हैं. जिससे इसका कोई समस्या का कोई स्थायी समाधान नही निकल पा रहा हैं.

ये पढ़ेंः Exclusive: बीकानेर में नगर निगम चुनाव पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने क्या कहा, खुद सुनिए

ग्रामीणों ने बताया कि 17 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. इसके बाद से अब तक इस सड़क का कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ. अब मरम्मत का कार्य हो रहा हैं तो इसमें लापरवाही बरती जा रही हैं. इस सड़क से ईश्वरवाला, रामसर पालावाला, हजारन, मानसर खेड़ी, हिम्मतपुरा, लसाडिया , जितावाला, मानगढ़ खोखावाला सहित अन्य गांवों का रास्ता हैं. लोगों में इस अधूरे पेचवर्क को लेकर रोष व्याप्त है साथ ही प्रदर्शन भी किया हैं. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे.

Intro:पेचवर्क को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त

पेचवर्क के नाम पर खाना पूर्ति

कहि जगह पर पेचवर्क तो कही जगह पर छोड़े गड्ढ़े

पेचवर्क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनBody:
बस्सी ( जयपुर ) राजधानी जयपुर के बस्सी कस्बे के नई रीको से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क पर पेचवर्क किया जा रहा हैं । जिसमे ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि की कस्बा से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस पर कही स्थानों पर पेचवर्क हो रहा हैं। तो कही गढ्डों को छोड़ा जा रहा हैं। जिससे इसका कोई समस्या का कोई स्थायी समाधान नही निकल पा रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 17 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था। इसके बाद से अब तक इस सड़क का कोई भी मरम्मत का कार्य नही हुआ। औऱ अब जब मरम्मत का कार्य हो रहा हैं तो इसमें लापरवाही बरती जा रही हैं। इस सड़क स ईश्वरवाला , रामसर पालावाला , हजारन , मानसर खेड़ी , हिम्मतपुरा , लसाडिया , जितावाला , मानगढ़ खोखावाला सहित अन्य गांवों का रास्ता हैं। लोगो ने इस अधूरे पेचवर्क को लेकर रोष व्याप्त हैं वही प्रदर्शन भी किया हैं। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

बाइट :- ग्रामीण सीताराम सैनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.