ETV Bharat / state

गांव की सरकार चुनने के लिए 8 मई को होना था उपचुनाव, ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

author img

By

Published : May 3, 2022, 8:49 AM IST

पंचायत समिति के परिसीमन में तुंगा को नवगठित पंचायत समिति में जोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने 8 मई को होने वाले उपचुनाव का बहिष्कार किया है. सांभरिया, खिजुरिया ब्राह्मणान व पालावाला जाटान में चुनाव का बहिष्कार किया (villagers boycott by election in Bassi) गया. इससे पहले ग्रामीण तीन चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं.

villagers boycott by election in Bassi
गांव की सरकार चुनने के लिए 8 मई को होना था उपचुनाव, ग्रामीणों किया बहिष्कार

बस्सी. तुंगा पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों सांभरिया, पालावाला जाटान और खिजुरिया ब्राह्मणान में निर्वाचन विभाग ने 8 मई को उपचुनाव करवाने की तिथि घोषित की थी. लेकिन ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के चलते खिजुरिया ब्राह्मणान व पालावाला जाटान में चुनाव का बहिष्कार करेंगे.(villagers boycott by election in Bassi).

सांभरिया में सरपंच प्रत्याशी के रूप में एक महिला और एक वार्ड पंच के लिए नामांकन दाखिल हुआ था. उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वहीं पालावाला जाटान में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ, जिसके कारण पोलिंग पार्टी को बैरंग ही लौटना पड़ा. बस्सी विकास अधिकारी रमेश मीणा की पत्नी खुशबू आर मीना ने नामांकन दाखिल किया था. जहां ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया, वहीं इन्होंने सरपंच प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया.

पढ़ें: अजमेर में वार्ड 52 के बाशिंदों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार, ये है वजह

पंचायत समिति के परिसीमन में बस्सी से हटाकर नवगठित पंचायत समिति को तुंगा में जोड़ने से नाराज चल रहे तीनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने लगातार तीन चुनावों का बहिष्कार कर दिया (Bassi villagers boycott three election in protest) था. सबसे पहले अक्टूबर 2020 में पंचायत चुनाव और जुलाई 2021 में पंचायत उपचुनाव का सांभरिया, खिजुरिया ब्राह्मणान और पालावाला जाटान के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया था. इसके बाद सितम्बर 2021 में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के चुनाव में मतदाताओं ने भाग नहीं लिया. गांव की सरकार चुनने के लिए 8 मई को उपचुनाव होना था, लेकिन ग्रामीणों ने एक बार फिर खिजुरिया ब्राह्मणान व पालावाला जाटान में उपचुनाव का बहिष्कार किया.

बस्सी. तुंगा पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों सांभरिया, पालावाला जाटान और खिजुरिया ब्राह्मणान में निर्वाचन विभाग ने 8 मई को उपचुनाव करवाने की तिथि घोषित की थी. लेकिन ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के चलते खिजुरिया ब्राह्मणान व पालावाला जाटान में चुनाव का बहिष्कार करेंगे.(villagers boycott by election in Bassi).

सांभरिया में सरपंच प्रत्याशी के रूप में एक महिला और एक वार्ड पंच के लिए नामांकन दाखिल हुआ था. उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वहीं पालावाला जाटान में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ, जिसके कारण पोलिंग पार्टी को बैरंग ही लौटना पड़ा. बस्सी विकास अधिकारी रमेश मीणा की पत्नी खुशबू आर मीना ने नामांकन दाखिल किया था. जहां ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया, वहीं इन्होंने सरपंच प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया.

पढ़ें: अजमेर में वार्ड 52 के बाशिंदों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार, ये है वजह

पंचायत समिति के परिसीमन में बस्सी से हटाकर नवगठित पंचायत समिति को तुंगा में जोड़ने से नाराज चल रहे तीनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने लगातार तीन चुनावों का बहिष्कार कर दिया (Bassi villagers boycott three election in protest) था. सबसे पहले अक्टूबर 2020 में पंचायत चुनाव और जुलाई 2021 में पंचायत उपचुनाव का सांभरिया, खिजुरिया ब्राह्मणान और पालावाला जाटान के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया था. इसके बाद सितम्बर 2021 में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के चुनाव में मतदाताओं ने भाग नहीं लिया. गांव की सरकार चुनने के लिए 8 मई को उपचुनाव होना था, लेकिन ग्रामीणों ने एक बार फिर खिजुरिया ब्राह्मणान व पालावाला जाटान में उपचुनाव का बहिष्कार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.