जयपुर/ चूरू. राजस्थान में भजनलाल सरकार अपने काम को गति देने में जुट गई है. इस बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का एक बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में अपनी हार पर राठौड़ ने कहा कि जनता जनार्दन का निर्णय मुझे स्वीकार है. कई 'जयचंद' ने भूमिका निभाई, मुंह में राम बगल में छुरी लेकर भी काम किए. वही लोग अब सत्ता के नजदीक आने की कोशिश में लगे हैं. उनके चेहरे से नकाब खींचने के लिए कार्यकर्ता आतुर हैं. राठौड़ ने वीडियो में कहा कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मत की पेटी से भाजपा सरकार बाहर निकल चुकी है. भजनलाल की सरकार ऐसे भजन करेगीं कि वाणी से कल्याण कल्याण निकलेगा.
जयचंद बेनकाब होंगे : अपनी चुनावी हार पर राठौड़ ने कहा कि जनता जनार्दन का निर्णय मुझे स्वीकार है. कई जयचंद ने मुंह में राम बगल में छुरी लेकर काम किए. वही लोग अब सत्ता के नजदीक आने लगे हैं. उनके चेहरे से नकाब खींचने के लिए कार्यकर्ता आतुर हैं. आने वाले चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार तीसरी बार भाजपा सरकार केंद्र में बनेगी. लोकसभा चुनाव को लेकर राठौड़ ने कहा कि वो जमीनी कार्यकर्ताओं पार्टी का जो आदेश होगा उस हुक्म की तामील करेंगे.
पढ़ें. सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल ने कालीचरण सराफ को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
भजनलाल की वाणी से भजन : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में जनता ने मत की पेटियों के जरिए भाजपा सरकार को बहुमत दिया है. अब राजस्थान में मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा काम कर रहे हैं, यह भजनलाल सरकार है जो भजन ही भजन करेगी. उनकी वाणी से कल्याण कल्याण निकलेगा. मंत्रिमंडल को लेकर राठौड़ ने कहा कि जल्दी ही मंत्री मंडल भी आकार ले लेगा. इसके बाद लूट और झूठ की सरकार, जिसकी विदाई हमने की है उसको भी बाहर निकालेंगे. सच्चाई के रास्ते पर चलकर जनता के कल्याण के लिए और जो वादे भाजपा ने संकल्प पत्र में किया है, उनका पूरा करने के लिए अपना रोड में बनाएगी.