जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में हमारी वैक्सीनेशन की रफ्तार दुनिया के कई विकसित देशों से तेज़ है. जिसकी सफलता के चर्चे अब विश्वभर में हो रही हैं. कोविड-19 से आमजन की सुरक्षा के लिए 21 जून से 18+ वाले सभी युवाओं को केन्द्र सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन लगाने का निर्णय 'कोरोना मुक्त भारत' की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. इतना ही नहीं राज्य सरकारों को अब वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.
फ्री वैक्सीन और मुफ्त खाद्यान्न के फैसलों का पूनियां ने किया स्वागत राजे ने कहा कि कोरोना के चलते कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही जनता को भोजन की समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों के लिए दीपावली तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए केन्द्र सरकार का हार्दिक आभार. राजे ने कहा कि हमें गर्व है कि PM नरेन्द्र मोदी के रूप में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिनकी सरकार प्रत्येक नागरिक के साथ उसका साथी बनकर खड़ी है.
फ्री वैक्सीन और मुफ्त खाद्यान्न के फैसलों का पूनियां ने किया स्वागत-वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम आए संदेश और इस दौरान की गई घोषणाओं का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वागत किया है. पूनिया ने सभी देशवासियों को फ्री वैक्सीनेशन और दीपावली तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया. पूनिया ने कहा प्रधानमंत्री ने देश भर के लोगों की सहूलियत और राज्यों की मांग पर फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की. उन्होंने कहा इस पर किसी किस्म की राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि भारत वही देश है जहां सबसे पहले दो स्वदेशी वैक्सीन बनी और अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:PM मोदी को अपना गलत फैसला वापस लेना पड़ा, ये जनभावनाओं की जीत हैः सीएम गहलोत
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ सांसद रामचरण बौहरा वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणाओं के लिए उनका आभार जताया है.