जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह न कहा राजस्थान सरकार सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार है, ये तो उन्हीं के पार्टी के लोगों ने भी कहा है. आज मंगलवार को जयपुर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री गजेंद्र सिंह ने राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर हुई ईडी की कार्रवाई पर ये बात कही है. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है. ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी ही चाहिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ देश ऐसी कार्रवाई के पक्ष में खड़ा है.
देश के विभिन्न विभागों में 51 हजार 56 अभ्यार्थियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया. इस आयोजन से खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन जुड़े. इस दौरान उन्होंने सरकारी सेवाओं में जुड़ने वाले अभ्यर्थियों को टीम इंडिया का सदस्य बताते हुए, भारत के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने की शुभकामनाएं दी. साथ ही आने वाले 25 साल अमृत काल में देश के लिए जीने और कुछ कर दिखाने का संकल्प दिलाया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र करते हुए कहा कि ये बिल रिकॉर्ड मतों के साथ दोनों सदनों में पास हुआ. ये ऐतिहासिक फैसला नई संसद के पहले सत्र में लिया गया और इससे देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है. देश की बेटियां स्पेस से स्पोर्ट्स तक नए कीर्तिमान बना रही हैं. वहीं टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के माता-पिता को जो गैजेट बड़े मुश्किल से मिले थे, उनसे तो ये बच्चे खेलना शुरू कर रहे हैं. ऐसे में टेक्नोलॉजी के जरिए देश में एफिशिएंसी इंप्रूवमेंट कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन हो या जल जीवन मिशन इसका काम युद्ध स्तर पर हो रहा है. यही नहीं वो खुद सभी सरकारी स्कीम पर नजर रखते हैं.
वहीं जयपुर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम से जुड़े केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक साल तक चलने वाला ये विशेष रोजगार मेला, मिशन मोड में भारत सरकार के पदों पर युवाओं को रोजगार के लिए नियुक्ति देने के दृष्टिकोण से 9 महीने से चल रहा है. उसी की शृंखला में आज देश में 45 स्थान पर रोजगार मेला आयोजित हुआ. जिसमें 51 हजार नए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. देश में सरकार के अलावा भी रोजगार के अवसर नित्य प्रतिदिन मिले. देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ देश में पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर प्रधानमंत्री ने देश में एक नए रोजगार सृजन की परिभाषा लिखी है. जिस दिशा में और जिस गति से भारत अब आगे बढ़ रहा है, एक तरफ विश्व उसे देखकर विस्मृत है, दूसरी तरफ भारत अब विकसित भारत बनेगा ये धीरे-धीरे पूरा विश्व स्वीकार करने लगा है.
पढ़ें Rozgar Mela 2023: पीएम मोदी ने बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, बोले- नए आइडिया पर काम करना जरूरी
वहीं ढाई करोड़ रोजगार की तुलना में सिर्फ 9 लाख अभ्यर्थियों को रोजगार देने के सवाल पर उन्होंने बताया कि 9 लाख सिर्फ सरकार के रोजगार हैं. इसके अलावा जो रोजगार का सृजन हुआ है, उसमें बिलियन रोजगार दिवस तो केवल जल जीवन मिशन से सृजित हुए हैं. 23 लाख करोड़ रूपया युवाओं को मुद्रा योजना के माध्यम से दिए गए हैं. उससे करोड़ों की संख्या में रोजगार सृजित हुए हैं. इसके अलावा स्टार्ट अप, नए सेक्टर हाइड्रोजन एज ए फ्यूल, स्पेस, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, लिथियम बैटरी, ईवी, डिफेंस सेक्टर मैन्युफैक्चरिंग इन सभी में देश आज दुनिया के बड़े प्लेयर के रूप में चिह्नित हो रहा है, वो सब क्या बिना रोजगार सृजन के हो रहा है. इस दौरान शहर सांसद रामचरण बोहरा और मेयर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहीं. बता दें कि जयपुर में 93 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों का नियुक्ति पत्र जारी किया गया. इसके अलावा देशभर में महाराष्ट्र, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल, असम, मध्य प्रदेश सहित 45 स्थान पर इसी तरह रोजगार मेला आयोजित कर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले 51 हजार 56 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए.