जयपुर. राज्य की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. इस दौरान युवा बेरोजगारों ने पेपर लीक के प्रकरणों में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों की संपत्ति जब्त करने और रासुका लागू करने की भी मांग रखी. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में युवा बेरोजगारों ने प्रदर्शन (Protest Demanding Declaration of Exam Results) किया. इसके बाद 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
उपेन यादव ने बताया कि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी कर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देने की मांग की (Demands of Unemployed Youths) गई है. साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मिलने के बाद रिक्त पदों पर शिथिलता देकर इन्हें भरने की मांग रखी. इस पर बोर्ड चेयरमैन ने 25-26 जनवरी तक परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा सूचना सहायक भर्ती की विज्ञप्ति 20 जनवरी से पहले जारी होने को लेकर आश्वस्त किया गया है. वहीं 82 अंक वाले कई रीट अभ्यर्थियों के फॉर्म तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नहीं भरे जा रहे थे, इस गड़बड़ी को दूर कर दिया गया है. अब ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे.
आरोपियों की संपत्ति जब्त हो : उपेन यादव ने कहा कि पेपर लीक माफिया की संपत्ति जब्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग (Youths demands Action in Paper leak Case) रखी गई है. उपेन ने तंज कसते हुए कहा कि किराए की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाने से युवाओं के साथ न्याय नहीं होगा. युवाओं के साथ न्याय तब होगा जब अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और वो जेल में होंगे. इस दौरान उन्होंने आगामी तीन बड़ी भर्ती परीक्षा से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लागू करने की भी मांग रखी.
जल्द परिणाम होंगे जारी : कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि जायज शिकायतों को सुनना और उनका निस्तारण करना बोर्ड का कर्तव्य है. विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं की अपेक्षा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. जल्द परिणाम जारी कर दिया जाएगा. वहीं कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने में तकनीकी कारणों की वजह से देरी हो जाती है. जैसे-जैसे उनका समाधान होता जाएगा, परिणाम जारी कर दिया जाएगा.