उदयपुर: देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर जहां हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. पिछले महीने उदयपुर को वेटलैंड सिटी का दर्जा भी मिला था. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनिया भर में विख्यात उदयपुर सहित अन्य शहरों की ड्रीम वेडिंग और प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मार्केटिंग की जाएगी. पर्यटन विभाग द्वारा इसकी शुरुआत उदयपुर से की जाएगी. इसके अलावा राजस्थान के कई जिलों को इसमें शामिल किया गया है. इससे पर्यटन को भी पंख लगेंगे.
पर्यटन विभाग करेगा मार्केटिंग : पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि अब उदयपुर दुनिया भर में अपनी एक विशेष पहचान बना चुका है. इसकी शुरुआत भी इस क्षेत्र में पहचान बना चुके उदयपुर शहर से होगी. इसके बाद जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर, रणथंभौर आदि डेस्टिनेशन की मार्केटिंग की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक देश-दुनिया से लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहुंच सकें.
इसके तहत वेडिंग और प्री-वेडिंग वेन्यू की खूबसूरती दुनिया को दिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि उदयपुर प्री-वेडिंग के लिए अभी ओल्ड सिटी का गणगौर घाट, अंबराई घाट, बड़ी तालाब, अलसीगढ़ बांध, पुरोहितों का तालाब आदि दुनिया भर में फेमस जगह है. उन्होंने बताया कि उदयपुर में हर साल 500 से ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग होती है. यहां हर साल कई सेलिब्रेटी शाही शादी के लिए पहुंचते हैं. पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके पीछे हमारा मकसद है कि राजस्थान में अधिक से अधिक वेडिंग डेस्टिनेशन हो सके. हालांकि, पिछले वर्षों से देखें तो न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी मेहमानों ने भी यहां आकर शाही शादी की है. इतना ही नहीं, देश के बड़े कलाकार और फिल्म जगत के लोगों ने भी उदयपुर और राजस्थान के कई अन्य टूरिस्ट स्थानों को चुना है.
उपनिदेशक सक्सेना ने बताया कि वेडिंग डेस्टिनेशन को प्रमोट किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि लोग शादियों के लिए बाहर न जाएं. शादियां होंगी तो इससे इकोनॉमी बढ़ेगी. स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उदयपुर सहित अन्य शहरों का प्री-वेडिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रू में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इससे प्रदेश में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ेगी. मार्केटिंग करने के लिए पर्यटन विभाग की सोशल मीडिया टीम और अन्य नी ओर से पर्यटक स्थलों के खूबसूरत वीडियो भी बनवाए जा रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, सहित दक्षिण और उत्तर भारत के कई राज्यों के लोग शादी के लिए उदयपुर आते हैं. यूके, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित कई देशों के पर्यटकों के बीच भी उदयपुर पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन है.
राजस्थान को इन मेहमानों ने चुना : आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग के बाद शादी से जुड़े संस्कार उदयपुर में पूरे किए. दोनों ने पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई. पूरे रीति-रिवाजों के साथ आयरा और नूपुर की शादी उदयपुर में हुई.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और हिंदी फिल्म जगत की हीरोइन परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल लेकसिटी उदयपुर में शादी रचाई थी. 24 सितंबर 2024 को लेक पैलेस से होटल लीला तक नाव के जरिए राघव की बारात पहुंची थी, जहां वरमाला के बाद दोनों ने सात फेरे लिए थे. इस शाही शादी की चर्चा पूरे देश में हुई थी.
हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक : क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ उदयपुर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. 13 फरवरी 2023 को ईसाई धर्म के मुताबिक व्हाइट थीम वेडिंग के बाद दोनों ने 14 फरवरी 2023 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी शादी के लिए उदयपुर का चुनाव किया था. सिद्धार्थ-कियारा की शादी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में हुई थी.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक हेरिटेज होटल में शादी रचाई थी. विक्की-कैटरीना ने राजशाही ठाठ-बाट के साथ शादी को रचाया और देश-दुनिया के मेहमान इसका गवाह बने.
इसके अलावा सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी उदयपुर के होटल में हुई थी. बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी भी उदयपुर में हुई थी. वहीं, 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर में हुई थी. इस कड़ी में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का भी नाम सामिल है.
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस : उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बोहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक आ रहे हैं.
होटल व्यवसाइयों में भी उत्साह : पर्यटन विभाग द्वारा इन पर्यटन स्थलों की मार्केटिंग करने के साथ ही, इन्हें बढ़ावा देने को लेकर पर्यटन से जुड़े लोगों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है. होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस सेवा से न सिर्फ राजस्थान में टूरिस्ट बढ़ेंगे, बल्कि वेडिंग की भी ज्यादा से ज्यादा संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि उदयपुर अपने आप में खूबसूरत है. पिछले दिनों वेटलैंड सिटी का दर्जा मिलना एक बड़ी बात थी. यह भारत के सिर्फ दो शहरों को मिला, जिसमें इंदौर और उदयपुर शामिल था. उदयपुर और राजस्थान दुनिया भर में मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है.