डूंगरपुरः जिले के वरदा थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक एसयूवी गाड़ी से 1200 डेटोनेटर और 1200 जिलेटिन की छड़ों को पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस विस्फोटक के अवैध माइनिंग में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है.
डूंगरपुर जिले के वरदा थानाधिकारी सुनील चावला ने बताया कि अवैध विस्फोटक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हिराता पावर हाउस घाटी पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान एक गाड़ी आती हुई नजर आई. गाड़ी को रुकवाने पर ड्राइवर सत्यनारायण (38) पुत्र नंदराम जाट निवासी दादिया थाना बागौर चला रहा था. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें विस्फोटक भरा हुआ मिला, जिसमें डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें थी. विस्फोटक को ले जाने के लिए कोई कागजात नहीं मिले.
पढ़ेंः धौलपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
इस पर पुलिस गाड़ी को जब्त करके थाने ले गई. पुलिस ने गाड़ी से 1200 डेटोनेटर और 1200 जिलेटिन की छड़ें बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि डूंगरपुर जिले में कई जगह पर अवैध रूप से माइनिंग का काम चलता है. इसमें पहाड़ों पर विस्फोटक लगाकर पत्थर, ग्रेनाइट, सोप स्टोन, क्वार्ट्ज पत्थर निकाले जाते हैं. इनकी तस्करी गुजरात तक होती है. अवैध माइनिंग में ही अवैध रूप से विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाता है. जिले के पिछले साल भी अवैध विस्फोटक के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ करवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक पकड़ा था.