जयपुर. राजधानी में बंध की घाटी दिल्ली हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक दीवार से टकरा गया, जिससे वाहनों का लंबा जाम लग गया. बंध की घाटी से लेकर सड़वा मोड़ तक करीब 2 किलोमीटर वाहनों का जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया.
14 अगस्त को हुई तेज बारिश के बाद बंध की घाटी पर पहाड़ का हिस्सा गिरने से रास्ता जाम हो गया था. जिसके बाद प्रशासन ने यातायात को एकतरफा कर दिया. जिस तरफ पहाड़ी का हिस्सा गिरा था, वहां पर बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है. ताकि किसी तरह का हादसा ना हो सके. पहाड़ी से पत्थर गिरने की आशंका को देखते हुए रास्ते को नहीं खोला गया. अभी भी पहाड़ी से पत्थर फिसल कर गिर रहे हैं जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.
एकतरफा यातायात संचालित होने से जाम के हालात बने हुए हैं. ऐसे में ट्रक बीच रास्ते में ही बंद होने से वाहनों का जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके क्रेन की सहायता से ट्रक को साइड में हटवाया और यातायात को सुचारू किया. लेकिन फिर भी यातायात एकतरफा होने से जाम लगने की स्थिति बनी हुई है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि राहगीरों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.
पढ़ें- जयपुरः चाकसू में सड़क पर गहरे गड्ढे दे रहे मौत को दावत...प्रशासन बेपरवाह
बंध की घाटी के नीचे जल महल के नाले का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. जिससे भी जाम के हालात बने रहते हैं. 14 अगस्त को हुई तेज बारिश के बाद से ही पानी सड़क से लगातार बह रहा है. लेकिन अभी तक भी नगर निगम प्रशासन की ओर से पानी की निकासी को लेकर कोई समाधान नहीं किया गया. सड़क के ऊपर पानी बहने से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है. आसपास की कॉलोनियों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.