ETV Bharat / state

Corona War Room में 'War', जयपुर के रामगंज में व्यवस्थाओं को लेकर 2 IAS आमने-सामने - Corona virus

जयपुर के रामगंज इलाके में 33 कोरोना पॉजिटिव मामले समने आए हैं. जिसके चलते सरकार ने इलाके में महा कर्फ्यू लगाया हुआ है, लेकिन रामगंज में चिकित्सा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह और गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप आमने-सामने हो गए हैं.

Ramganj jaipur corona update,  jaipur news,  रामगंज में कोरोना अपडेट , जयपुर न्यूज
कोरोना वॉररूम में वॉर
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 12:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार सुबह तक जयपुर में कोरोना के 9 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ जयपुर में कोरोना पॉजिटिव संख्या 41 के पार पहुंच गई हैं. जिसमें ज्यादा मामले रामगंज इलाके का है. जहां पर 33 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रामगंज इलाके में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से महा कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन रामगंज में चिकित्सा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह और गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप आमने-सामने आ गए हैं.

कोरोना वॉररूम में वॉर

दरअसल, मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह और गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप के बीच कोरोना को लेकर बने वॉर रूम में इस को लेकर काफी गर्माहट के साथ चर्चा हुई. स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लिस स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद नहीं कर रही है. वह बस सेल्फी खिंचवाने में और लोगों को भोजन कराने में ही व्यस्त है. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें रामगंज इलाके में सर्वे करने जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ में क्षेत्र के लोग मारपीट की जा रही हैं. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ में गाली गलौज और उन्हें बंधक बनाया जाना की भी बात कही है. इसके बावजूद पुलिस का सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है.

ये पढ़ें- कोरोना अपडेट: प्रदेश में तबलीगी जमात के 11 लोग Corona Positive, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 120

इस पर गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कर्फ्यू की पालना सख्ती से कराई जा रही है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को चारदीवारी में अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है और ना ही चारदीवारी से किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है. पुलिस हर तरीके से कोरोना की जंग में सरकार के निर्देशों की पालना कर रही है.

आपको बता दें कि रामगंज इलाके में 2 लाख 60 हजार से अधिक लोग रहते हैं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनका सर्वे करना है. एसीएस रोहित कुमार सिंह की नाराजगी इस बात की थी कि पुलिस की ड्यूटी मेडिकल टीम के साथ साथ घर-घर जाकर सर्वे कराए, ताकि कोरोना के खतरे को खत्म किया जा सकें. हालांकि एसीएस गृह विभाग राजीव स्वरूप ने अपील करते हुए कहा कि मेडिकल की टीम जो घर-घर सर्वे कर रही है उनका सहयोग करें. पुलिस मेडिकस मोबाइल टीम का पूरा सहयोग करेगी. बहरहाल कोरोना को लेकर उपजे हालातों के बीच स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह के सामने बड़ी चुनौती रामगंज में फैलते कोरोना को रोकना है. ऐसे में पुलिस का जब तक सहयोग स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिलेगा, इस कोरोना की जंग में सफलता हासिल नहीं होगी.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार सुबह तक जयपुर में कोरोना के 9 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ जयपुर में कोरोना पॉजिटिव संख्या 41 के पार पहुंच गई हैं. जिसमें ज्यादा मामले रामगंज इलाके का है. जहां पर 33 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रामगंज इलाके में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से महा कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन रामगंज में चिकित्सा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह और गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप आमने-सामने आ गए हैं.

कोरोना वॉररूम में वॉर

दरअसल, मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह और गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप के बीच कोरोना को लेकर बने वॉर रूम में इस को लेकर काफी गर्माहट के साथ चर्चा हुई. स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लिस स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद नहीं कर रही है. वह बस सेल्फी खिंचवाने में और लोगों को भोजन कराने में ही व्यस्त है. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें रामगंज इलाके में सर्वे करने जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ में क्षेत्र के लोग मारपीट की जा रही हैं. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ में गाली गलौज और उन्हें बंधक बनाया जाना की भी बात कही है. इसके बावजूद पुलिस का सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है.

ये पढ़ें- कोरोना अपडेट: प्रदेश में तबलीगी जमात के 11 लोग Corona Positive, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 120

इस पर गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कर्फ्यू की पालना सख्ती से कराई जा रही है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को चारदीवारी में अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है और ना ही चारदीवारी से किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है. पुलिस हर तरीके से कोरोना की जंग में सरकार के निर्देशों की पालना कर रही है.

आपको बता दें कि रामगंज इलाके में 2 लाख 60 हजार से अधिक लोग रहते हैं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनका सर्वे करना है. एसीएस रोहित कुमार सिंह की नाराजगी इस बात की थी कि पुलिस की ड्यूटी मेडिकल टीम के साथ साथ घर-घर जाकर सर्वे कराए, ताकि कोरोना के खतरे को खत्म किया जा सकें. हालांकि एसीएस गृह विभाग राजीव स्वरूप ने अपील करते हुए कहा कि मेडिकल की टीम जो घर-घर सर्वे कर रही है उनका सहयोग करें. पुलिस मेडिकस मोबाइल टीम का पूरा सहयोग करेगी. बहरहाल कोरोना को लेकर उपजे हालातों के बीच स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह के सामने बड़ी चुनौती रामगंज में फैलते कोरोना को रोकना है. ऐसे में पुलिस का जब तक सहयोग स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिलेगा, इस कोरोना की जंग में सफलता हासिल नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.