जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में अलवर के एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई. मरीज बर्न वार्ड में कोरोना की चपेट में आ गया था. इससे प्रदेश में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा अब 3 पहुंच गया है.
कोरोना वायरस से प्रदेश में अब हालात चिंताजनक बनने लगे हैं और गुरुवार को प्रदेश में 11 तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में गुरुवार को कुल 27 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले कुल 11 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसमें 7 मरीज चूरू से और 4 मरीज टोंक से शामिल हैं. ऐसे में अब प्रदेश के हालात चिंताजनक बनने लगे हैं. इसके अलावा गुरुवार को कुल 27 मरीज कोरोना वायरस के प्रदेश में सामने आए हैं. जिसमें अकेले जयपुर से 13 मामले शामिल हैं.
पढ़ेंः कोरोना संकट में मदद के लिए उठे हाथ, पूर्व मंत्री ने घर-घर जाकर की मदद
जानकारी के अनुसार अलवर का एक मरीज जो सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती था, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जयपुर से कुछ तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले लोगों को जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल के आइसोलेशन में भी रखा गया है. वहीं चिकित्सा विभाग ने अब तक प्रदेश में 6557 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसमें 6289 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.
इसके अलावा 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आई है और 11 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 26, झुंझुनू से 8, जयपुर से 34, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 8 , ईरान से आए हुए भारतीय 18, डूंगरपुर से 3, चूरू से 8, अजमेर से 5, अलवर से 2 और टोंक 4 मामले सामने आए हैं.