ETV Bharat / state

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 11 साल के बच्चे और एक युवक की मौत - जयपुर-दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना

जयपुर के थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. जयपुर से दिल्ली की तरफ तेज गति से जा रहा ट्रक हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसा. हादसे में 11 साल के बच्चे और एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

jaipur news, rajasthan news
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग हुई सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:33 PM IST

जयपुर. शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सारण धर्मकांटे के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. राजमार्ग पर खड़े ट्रेलर में जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा एक ट्रक पीछे से जा घुसा. हादसे में 11 साल के बच्चे और एक युवक की जान चली गई. इसके अतिरिक्त दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे टाइल्स से भरा एक ट्रेलर खड़ा था. इसी दौरान यूपी के बरछुआ निवासी कमलेश अपनी पत्नी सीमा देवी, पुत्र नितेश और भतीजे संजू के साथ ट्रक लेकर जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था. इसी दौरान शाहपुरा थाना इलाके के सारण धर्मकांटे के पास पहुंचने पर ट्रक अचानक वहां खड़े ट्रेलर में जा घुसा. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक के केबिन में बैठे सभी लोग अंदर ही फंस गए. हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ेंः गहलोत के मंत्री परसादी लाल बोले- निकम्मे सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए मोदी सरकार

जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और क्रेन की सहायता से केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया. लेकिन नितेश और संजू की मौके पर मौत हो गई. जबकि कमलेश और सीमा गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद पुलिस ने शवों को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर. शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सारण धर्मकांटे के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. राजमार्ग पर खड़े ट्रेलर में जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा एक ट्रक पीछे से जा घुसा. हादसे में 11 साल के बच्चे और एक युवक की जान चली गई. इसके अतिरिक्त दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे टाइल्स से भरा एक ट्रेलर खड़ा था. इसी दौरान यूपी के बरछुआ निवासी कमलेश अपनी पत्नी सीमा देवी, पुत्र नितेश और भतीजे संजू के साथ ट्रक लेकर जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था. इसी दौरान शाहपुरा थाना इलाके के सारण धर्मकांटे के पास पहुंचने पर ट्रक अचानक वहां खड़े ट्रेलर में जा घुसा. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक के केबिन में बैठे सभी लोग अंदर ही फंस गए. हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ेंः गहलोत के मंत्री परसादी लाल बोले- निकम्मे सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए मोदी सरकार

जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और क्रेन की सहायता से केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया. लेकिन नितेश और संजू की मौके पर मौत हो गई. जबकि कमलेश और सीमा गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद पुलिस ने शवों को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.