जयपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म और लूट के मामलों में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम शंकर लाल और भोलाराम उर्फ विनोद हैं, जो कि करीब 2 साल से फरार चल रहे थे. शिवदासपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुड़गांव से गिरफ्तार किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को जयपुर लाया गया. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच के अनुसार 27 सितंबर 2019 को दो अज्ञात अपराधी एक औरत को दिल्ली से अपहरण कर शिवदासपुरा इलाके में लाए और उसके साथ मारपीट की. साथ ही एक अपराधी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया.
ये पढ़ेंः RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख, बैंक की भूमिका संदिग्ध!
टीम ने तफ्तीश में जुटाए गए तथ्यों के आधार पर घटना में शामिल दोनों अपराधियों को पहचान करने में सफलता हासिल की. जिसके बाद पुलिस को दोनों अपराधियों के गुड़गांव में रहने की सूचना मिलने पर एक टीम वहां भेजी गई. जहां दोनों अपराधी शंकरलाल और भोला उर्फ विनोद को गुड़गांव से दबोच लिया गया.
ये पढ़ेंः द्वितीय चरण का चुनावी प्रचार थमा, 2333 सरपंच और 22593 वार्ड पंचों के लिए 22 जनवरी को मतदान
वहीं दोनों अपराधियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पीसी रिमांड पर भेजा गया है. बता दें कि दोनों आरोपी 2 साल से फरार चल रहे थे. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद में जगह बदल बदल कर फरारी काट रहे थे. दोनों आरोपी पहले भी लूट, चोरी की वारदातों में जेल भी जा चुके हैं. जिनके खिलाफ सांगानेर, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा, निवाई, टोडारायसिंह और चाकसू थानों में आधा दर्जन मामले चोरी और लूट के भी दर्ज हैं.