विराटनगर (जयपुर). प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध डीजल की कालाबाजारी (diesel black marketing in Jaipur) के खिलाफ लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2500 लीटर डीजल और टैंकर को जब्त किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्वां एवं व्रत अधिकारी कोटपुतली उमेश गुप्ता के सुपरविजन में प्रागपुरा थाना अधिकारी आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय को क्षेत्र में अवैध डीजल की कालाबाजारी को लेकर सूचनाएं मिल रही थी.
अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत प्रागपुरा थाना पुलिस को सूचना के आधार पर मीरापुर फार्म चौराहे से सुजातनगर की तरफ जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक वाहन टाटा 407 मिनी टैंकर को खोल कर चेक किया तो उसमें 2500 लीटर डीजल भरा हुआ था. जब चालक और परिचालक से टैंकर में भरे डीजल के बारे में पूछताछ की गई और वैध लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो कोई वैध लाइसेंस नहीं होना बताया. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से डीजल की कालाबाजारी करने के जुर्म में चालक, परिचालक को डीजल टैंकर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें. पिता से रुपए ऐंठने के लिए बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की फिल्मी कहानी, ऐसे हुआ पर्दाफाश
अवैध डीजल के कारोबार का मुख्य कारण हरियाणा से सस्ते दामों पर डीजल खरीद कर कालाबाजारी कर मुनाफा कमाने के लिए राजस्थान में अधिक दामों पर बेचते हैं. जिससे राजस्थान सरकार को प्रति लीटर लगभग 10 का राजस्व का नुकसान होता है.