जयपुर. हम सबके अंदर एक मारीच है, जिसे हम देख नहीं सकते. इसलिए लोगों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है. ये कहना है फिल्म अभिनेता तुषार कपूर का. मंगलवार को अपनी फिल्म 'मारीच' के प्रमोशन के लिए जयपुर आए तुषार कपूर ने कहा कि कौन क्या करके आया है और उसका अतीत क्या है, ये जानना बहुत मुश्किल होता है. ये फिल्म भी कुछ इसी थीम पर बनी है.
9 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'मारीच' (Tusshar Kapoor new movie Marich) के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने फिल्म मारीच के बारे में बताते हुए कहा कि इस फिल्म का टाइटल रामायण से लिया गया है. मारीच त्रेता युग का एक महत्वपूर्ण खलनायक था. वो ताड़का का पुत्र था और रिश्ते में रावण का मामा था. मारीच ने सोने के हिरण का रूप धरकर सीता के अपहरण में रावण की मदद की थी. एक तरह से सीता का मन मोहकर राम के साथ मारीच ने छल किया था. उनकी फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
पढ़ें: 25 साल बाद इस राजस्थानी फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग...सारे शो हाउस फुल
रहस्य और अप्रत्याशित घटनाओं के साथ ये एक रोमांचकारी कहानी है, जो रहस्य और सस्पेंस से भरी है. उन्होंने मारीच जैसे विषय पर फिल्म बनाने और इसमें अभिनय करने का अवसर मिलने पर खुद को भाग्यशाली बताया. साथ ही कहा कि उन्हें इस मौके पर बहुत प्रसन्नता हो रही है और लंबे समय बाद स्क्रीन पर कमबैक करना अच्छा लग रहा है. 'गोलमाल अगेन' के बाद काफी समय से वो एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे. जिसमें उन्हें कुछ अलग करने को मिले. उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया कि वो मारीच में पुलिस ऑफिसर राजीव दीक्षित की भूमिका में हैं. जिसमें वो सारी बातें हैं जिन्हें वो करना चाह रहे थे.
पढ़ें: अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुडन्यूज, फिल्म 'हेरा फेरी-3' से जुड़ी पढ़ें ये बड़ी अपडेट
फिल्म में तुषार एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक जटिल और दोहरे हत्याकांड को सुलझाने का मिशन मिला है. इस फिल्म ने उन्हें एक एक्टर के रूप में कई स्तरों पर चुनौती मिली है. क्योंकि ये उस काम से बहुत अलग है, जिससे वो अब तक जुड़े रहे. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि दर्शकों को उनका ये नया रूप पसंद आएगा. ये फिल्म कई वजहों से उनके दिल के बेहद करीब है. एक निर्माता के रूप में लक्ष्मी के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है और वो काफी लंबे अरसे के बाद नसीरुद्दीन शाह के साथ एक बार फिर काम कर रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के दौरान उनको काफी कुछ सीखने को भी मिला.
पढ़ें: 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग खत्म, सलमान खान ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म
अपने बैनर तुषार एंटरटेनमेंट पर 'लक्ष्मी' के समय ही 5 फिल्मों के निर्माण की घोषणा की थी. लेकिन अचानक कोविड महामारी के आ जाने से फिल्में शुरू नहीं कर पाए. अब थोड़ा माहौल ठीक हुआ, तो मारीच बनाई है. बाकी मूवीज भी जल्द ही शुरू करेंगें. खुशी की बात ये है कि अब लोग फिर से सिनेमाघर जाना पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो ये कहते कि सभी फिल्में सफल ही होंगी, लेकिन एक निर्माता और अभिनेता के तौर पर उनकी कोशिश एक अच्छा सिनेमा बनाने की रहेगी. वहीं इस फिल्म से डेब्यू कर रही अभिनेत्री सीरत कपूर ने बताया कि ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्मी दुनिया में शुरुआत के लिए उन्हें इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता था.
आपको बता दें कि मारीच फिल्म का निर्देशन ध्रुव लाठर ने किया है, जो उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक कैथोलिक पादरी के अवतार में दिखाई देंगे. इस कहानी में अभिनेत्री अनीता हसनन्दानी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. तुषार कपूर और अनीता हसनन्दानी लगभग दो दशक बाद साथ काम कर रहे हैं. दोनों इससे पहले 2003 में फिल्म 'कुछ तो है' और 'ये दिल' में काम कर चुके हैं.