ETV Bharat / state

साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला और 2 ट्रेन हुई रद्द

पश्चिम रेलवे के साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य चलने के कारण 1-2 जुलाई को रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रोड अंडर ब्रिज कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा.

साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला और 2 ट्रेन हुई रद्द
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 12:51 PM IST

जयपुर. पश्चिम रेलवे के साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य चलने के कारण जिन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है वे निम्न हैं -

साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला और 2 ट्रेन हुई रद्द
  • गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी यह गाड़ी बदले हुए बाल साबरमती- चांदलोडिया- खोडियार कलोल होकर संचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद -जम्मू तवी एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी और यह अपने बदले हुए मार्ग साबरमती- चांदलोडिया- खोडियार- कलोल होकर संचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार -चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित की जाएगी .
  • गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होगी और यह रेल सेवा अपने बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित होगी..
  • गाड़ी संख्या 19028 जम्मू तवी -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होकर बदले हुए मार्ग वाया कलोल- खोडियार- चांदलोडिया साबरमती होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 12547 आगरा कैंट -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होकर बदले हुए मार्ग वाया कलोल -खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी- पुणे एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी और यह अपने बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार- चांदलोडिया- साबरमती होकर संचालित की जाएगी.

ये ट्रेन हुई रद्द-

  • गाड़ी संख्या 12467/68 जयपुर -जैसलमेर लीलन एक्सप्रेस 1 जुलाई से मेड़ता बाईपास होकर संचालित की जा रही थी, जिसे रद्द किया जा रहा है और यह गाड़ी आगामी आदेशों तक वर्तमान मार्ग मेड़ता रोड से होकर वर्तमान समय सारणी के अनुसार ही संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 59705/06 सूरतगढ़- जयपुर -सूरतगढ़ ट्रेन सेवा 1 जुलाई से मेड़ता बाईपास बाईपास होकर संचालित की जानी थी इस ट्रेन को भी रद्द किया गया है. यह गाड़ी आगामी आदेशों तक मेड़ता रोड जंक्शन से होकर वर्तमान समय सारणी के अनुसार ही संचालित होगी.

जयपुर. पश्चिम रेलवे के साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य चलने के कारण जिन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है वे निम्न हैं -

साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला और 2 ट्रेन हुई रद्द
  • गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी यह गाड़ी बदले हुए बाल साबरमती- चांदलोडिया- खोडियार कलोल होकर संचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद -जम्मू तवी एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी और यह अपने बदले हुए मार्ग साबरमती- चांदलोडिया- खोडियार- कलोल होकर संचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार -चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित की जाएगी .
  • गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होगी और यह रेल सेवा अपने बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित होगी..
  • गाड़ी संख्या 19028 जम्मू तवी -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होकर बदले हुए मार्ग वाया कलोल- खोडियार- चांदलोडिया साबरमती होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 12547 आगरा कैंट -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होकर बदले हुए मार्ग वाया कलोल -खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी- पुणे एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी और यह अपने बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार- चांदलोडिया- साबरमती होकर संचालित की जाएगी.

ये ट्रेन हुई रद्द-

  • गाड़ी संख्या 12467/68 जयपुर -जैसलमेर लीलन एक्सप्रेस 1 जुलाई से मेड़ता बाईपास होकर संचालित की जा रही थी, जिसे रद्द किया जा रहा है और यह गाड़ी आगामी आदेशों तक वर्तमान मार्ग मेड़ता रोड से होकर वर्तमान समय सारणी के अनुसार ही संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 59705/06 सूरतगढ़- जयपुर -सूरतगढ़ ट्रेन सेवा 1 जुलाई से मेड़ता बाईपास बाईपास होकर संचालित की जानी थी इस ट्रेन को भी रद्द किया गया है. यह गाड़ी आगामी आदेशों तक मेड़ता रोड जंक्शन से होकर वर्तमान समय सारणी के अनुसार ही संचालित होगी.
Intro:जयपुर। पश्चिम रेलवे के साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य चलने के कारण 1 और 2 जुलाई को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रोड अंडर ब्रिज कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है इन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।


Body:रोड अंडर ब्रिज के कारण जिन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है वे निम्न है
1. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी यह गाड़ी बदले हुए बाल साबरमती- चांदलोडिया- खोडियार कलोल होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद -जम्मू तवी एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी और यह अपने बदले हुए मार्ग साबरमती- चांदलोडिया- खोडियार- कलोल होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार -चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित की जाएगी ।
4. गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होगी और यह रेल सेवा अपने बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित होगी.।
5. गाड़ी संख्या 19028 जम्मू तवी -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होकर बदले हुए मार्ग वाया कलोल- खोडियार- चांदलोडिया साबरमती होकर संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 12547 आगरा कैंट -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होकर बदले हुए मार्ग वाया कलोल -खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित होगी।
7. गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी- पुणे एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी और यह अपने बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार- चांदलोडिया- साबरमती होकर संचालित की जाएगी।


Conclusion:ये ट्रेने हुई रद्द-

1. गाड़ी संख्या 12467/68 जयपुर -जैसलमेर लीलन एक्सप्रेस 1 जुलाई से मेड़ता बाईपास होकर संचालित की जा रही थी इस को रद्द किया जा रहा है और यह गाड़ी आगामी आदेशों तक वर्तमान मार्ग मेड़ता रोड से होकर वर्तमान समय सारणी के अनुसार ही संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 59705/06 सूरतगढ़- जयपुर -सूरतगढ़ ट्रेन सेवा 1 जुलाई से मेड़ता बाईपास बाईपास होकर संचालित की जानी थी इस ट्रेन को भी रद्द किया गया है। यह गाड़ी आगामी आदेशों तक मेड़ता रोड जंक्शन से होकर वर्तमान समय सारणी के अनुसार ही संचालित होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.