ETV Bharat / state

चाकसू-दौसा हाईवे पर यातायात बाधित, पानी के तेज बहाव में बही बाइक - Chaksu-Dausa State Highway-2

जयपुर में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण चाकसू में बहने वाली ढूंढ नदी उफान पर है. नदी का पानी तेज बहाव से पुलिया के ऊपर से गुजर रहा है. जिस कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है.

Chaksu-Dausa State Highway-2
चाकसू-दौसा हाईवे पर यातायात बाधित
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 8:34 PM IST

चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में बीते शुक्रवार हुई तेज बारिश के चलते चाकसू क्षेत्र से गुजर रही ढूंढ नदी पर पानी का तेज बहाव आने से नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. पानी का बहाव तेज होने से वाहनों का निकलना मुश्किल है.

इस दरमियान शनिवार को एक बाइक पानी के तेज बहाव में असंतुलित होकर बह गई. गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सहित सवार को पानी के बहाव क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर उसकी जान बचाली.

बता दें कि यहां चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे-2 पर ढूंढ नदी में पानी का तेज बहाव के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है, एक छोर से दूसरी छोर तक जाने का सम्पर्क सा टूट गया. मामले की जानकारी मिलते ही चाकसू और कोटखावदा पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं लोगों को सतर्क किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: भारी बारिश के बाद जनता त्रस्त, अब सड़क जाम की दी चेतावनी

लोगों में इस बात से और अधिक भय हो गया जब जयपुर के हिंगोनिया बांध के टूटने की खबर लोगों को मिलने लगी. ऐसे में चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे-2 पर फिलहाल आवागमन पूरी तरह बंद है. इसी मार्ग छान्देल गांव के पास ढूंढ नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी का तेज बहाव निरंतर चल रहा है.

चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में बीते शुक्रवार हुई तेज बारिश के चलते चाकसू क्षेत्र से गुजर रही ढूंढ नदी पर पानी का तेज बहाव आने से नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. पानी का बहाव तेज होने से वाहनों का निकलना मुश्किल है.

इस दरमियान शनिवार को एक बाइक पानी के तेज बहाव में असंतुलित होकर बह गई. गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सहित सवार को पानी के बहाव क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर उसकी जान बचाली.

बता दें कि यहां चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे-2 पर ढूंढ नदी में पानी का तेज बहाव के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है, एक छोर से दूसरी छोर तक जाने का सम्पर्क सा टूट गया. मामले की जानकारी मिलते ही चाकसू और कोटखावदा पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं लोगों को सतर्क किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: भारी बारिश के बाद जनता त्रस्त, अब सड़क जाम की दी चेतावनी

लोगों में इस बात से और अधिक भय हो गया जब जयपुर के हिंगोनिया बांध के टूटने की खबर लोगों को मिलने लगी. ऐसे में चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे-2 पर फिलहाल आवागमन पूरी तरह बंद है. इसी मार्ग छान्देल गांव के पास ढूंढ नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी का तेज बहाव निरंतर चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.