चौमूं (जयपुर). राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके के सेवापुरा गांव में बने कचरा डिपो में कचरा डालने आये कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई थी. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विशाल कुमार, गोपाल चौधरी और रोहिताश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य सहआरोपी अभी फरार चल रहे है. इस मामले की जांच एसीपी प्रियंका कुमावत कर रही है. गौरतलब है कि नगर निगम के कर्मचारी शनिवार को सेवापुरा कचरा डिपो में कचरा डालने के लिए आए थे. तभी कचरा डाल रहे कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने लाठी, सरियों से हमला कर दिया. जिसमें दो-तीन लोग घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ेंः राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना का शिकार हो रहे 20 से 30 साल की उम्र के युवाः रिपोर्ट
नगर निगम के सहायक अभियंता ने राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. एसीपी प्रियंका कुमावत ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है. एसीपी ने कहा कि इस तरह से सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट करना दुर्भाग्यपूर्ण है.