ETV Bharat / state

हादसे में बालक समेत तीन की मौत, चौथ माता का दर्शन कर लौट रहा था परिवार - etv bharat Rajasthan news

सवाई माधोपुर में चौथ माता के दर्शन कर कार से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. सामने से आ रही दूसरी कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में बालक समेत तीन की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. परिवार जयपुर के पचाड़ गांव का रहने वाला है.

Accident in sawai madhopur
Accident in sawai madhopur
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:41 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). सवाई माधोपुर के थाना चौथ के बरवाड़ा में माता के दर्शन कर कार से लौट रहा परिवार बुधवार रात दुर्घटना का शिकार हो गया. हाईवे पर एक दूसरी कार से आमने सामने टक्कर में मासूम बालक समेत तीन की मौत (Three died in road accident) हो गई. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को तीनों शवों को पचार गांव लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

मूलत: कालवाड़ थाना क्षेत्र के पचार गांव के रामजी लाल पुत्र लालूराम हाल में झोटवाड़ा के निवासी हैं. रामजीलाल अपनी पत्नी प्रेमा देवी, पुत्र पवन और रिश्तेदारों के साथ चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन करने के लिए गए थे. वापस लौटते वक्त चौथ के बरवाड़ा के पास (Car accident in sawai madhopur) एक कार से आमने सामने टक्कर में प्रेम देवी (50) व उसके पुत्र पवन (26) और रामजीलाल के दोहिते नितिन की मौत हो गई. दुर्घटना में रामजीलाल, लक्ष्मण और गुड्डी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक के रिश्तेदार जयप्रकाश ने बताया कि सभी लोग चौथ का बरवाड़ा माता के (chauth mata temple sawai madhopur) दर्शन करने गये थे. लौटते वक्त रात करीब 11 बजे चौथ के बरवाड़ा से निकल कर सवाई माधोपुर की तरफ हाईवे पर 2 से तीन किलोमीटर चलने पर हाईवे पर गलत साइड से तेज गति से आ रही गाड़ी से उनकी कार की टक्कर हो गई.

पढ़ें. Ajmer Road Accident ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दंपती सहित 4 लोगों की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें एक-दूसरे में घुस गईं. पीछे आ रहे रिशतेदारों ने शवों को लोगों की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. पोस्टमार्ट के बाद शव कालवाड़ क्षेत्र के पचार गांव पहुंचा तो मातम छा गया. गमगीन माहौल में शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

कालवाड़ (जयपुर). सवाई माधोपुर के थाना चौथ के बरवाड़ा में माता के दर्शन कर कार से लौट रहा परिवार बुधवार रात दुर्घटना का शिकार हो गया. हाईवे पर एक दूसरी कार से आमने सामने टक्कर में मासूम बालक समेत तीन की मौत (Three died in road accident) हो गई. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को तीनों शवों को पचार गांव लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

मूलत: कालवाड़ थाना क्षेत्र के पचार गांव के रामजी लाल पुत्र लालूराम हाल में झोटवाड़ा के निवासी हैं. रामजीलाल अपनी पत्नी प्रेमा देवी, पुत्र पवन और रिश्तेदारों के साथ चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन करने के लिए गए थे. वापस लौटते वक्त चौथ के बरवाड़ा के पास (Car accident in sawai madhopur) एक कार से आमने सामने टक्कर में प्रेम देवी (50) व उसके पुत्र पवन (26) और रामजीलाल के दोहिते नितिन की मौत हो गई. दुर्घटना में रामजीलाल, लक्ष्मण और गुड्डी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक के रिश्तेदार जयप्रकाश ने बताया कि सभी लोग चौथ का बरवाड़ा माता के (chauth mata temple sawai madhopur) दर्शन करने गये थे. लौटते वक्त रात करीब 11 बजे चौथ के बरवाड़ा से निकल कर सवाई माधोपुर की तरफ हाईवे पर 2 से तीन किलोमीटर चलने पर हाईवे पर गलत साइड से तेज गति से आ रही गाड़ी से उनकी कार की टक्कर हो गई.

पढ़ें. Ajmer Road Accident ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दंपती सहित 4 लोगों की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें एक-दूसरे में घुस गईं. पीछे आ रहे रिशतेदारों ने शवों को लोगों की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. पोस्टमार्ट के बाद शव कालवाड़ क्षेत्र के पचार गांव पहुंचा तो मातम छा गया. गमगीन माहौल में शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.