ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत युवकों ने ट्रक से मचाया उत्पात, 3 बाइकों को कुचल की लूट, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर के जोबनेर-रेनवाल राजमार्ग पर 21 दिसंबर की रात को 3 युवकों ने ट्रक से तांडव मचाते हुए 3 मोटरसाइकिलों को कुचला और लूटपाट की. लोगों के आक्रोश को शांत कराकर पुलिस ने इस संबंध में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Youth riot on Jobner Renwal Highway
जोबनेर रेनवाल राजमार्ग पर युवकों का उत्पात
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 7:53 AM IST

जोबनेर रेनवाल राजमार्ग पर युवकों का उत्पात

जयपुर. जिले के जोबनेर-रेनवाल राजमार्ग पर 21 दिसंबर की रात शराब के नशे में धुत 3 युवकों ने ट्रक से उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने तीन मोटरसाइकिलों को भी कुचल दिया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की जान बाल-बाल बची है. तीनों बदमाश एक दुकानदार की जेब से नकदी भी छीनकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इस प्रकरण में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रेनवाल थाना अधिकारी सुरेश सिंह के मुताबिक 21 दिसंबर की रात को रेनवाल थाना इलाके में जोबनेर-रेनवाल राजमार्ग पर रामजीपुरा बस स्टैंड पर शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने ट्रक से जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल और सामानों को ट्रक से कुचल दिया. इस दौरान तीन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद तीनों युवक दुकानदार की जेब से 90,000 रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ट्रक को रिवर्स में लेकर दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें और सामानों को कुचला गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरोपी गोगराज, बीरबल और कालू के रूप में हुई है.

पढ़ें : ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश, सरगना समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के ट्रैक्टर बरामद

लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान : पीड़ित दुकानदार राजेंद्र कुमार के मुताबिक दुकान के बाहर खड़े लोगों पर युवकों ने ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया. गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन ट्रक के नीचे आने से तीन मोटरसाइकिलें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, दुकान के बाहर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने पीड़ित की जेब में रखे 90 हजार की नकदी भी छीन ली और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया.

डीएसपी ने कराया मामला शांत : रेनवाल थाना अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोबनेर रेनवाल सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया और जाम लगाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जोबनेर डीएसपी अनूप सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करके मामले को शांत करवाया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जोबनेर रेनवाल राजमार्ग पर युवकों का उत्पात

जयपुर. जिले के जोबनेर-रेनवाल राजमार्ग पर 21 दिसंबर की रात शराब के नशे में धुत 3 युवकों ने ट्रक से उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने तीन मोटरसाइकिलों को भी कुचल दिया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की जान बाल-बाल बची है. तीनों बदमाश एक दुकानदार की जेब से नकदी भी छीनकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इस प्रकरण में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रेनवाल थाना अधिकारी सुरेश सिंह के मुताबिक 21 दिसंबर की रात को रेनवाल थाना इलाके में जोबनेर-रेनवाल राजमार्ग पर रामजीपुरा बस स्टैंड पर शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने ट्रक से जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल और सामानों को ट्रक से कुचल दिया. इस दौरान तीन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद तीनों युवक दुकानदार की जेब से 90,000 रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ट्रक को रिवर्स में लेकर दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें और सामानों को कुचला गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरोपी गोगराज, बीरबल और कालू के रूप में हुई है.

पढ़ें : ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश, सरगना समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के ट्रैक्टर बरामद

लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान : पीड़ित दुकानदार राजेंद्र कुमार के मुताबिक दुकान के बाहर खड़े लोगों पर युवकों ने ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया. गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन ट्रक के नीचे आने से तीन मोटरसाइकिलें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, दुकान के बाहर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने पीड़ित की जेब में रखे 90 हजार की नकदी भी छीन ली और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया.

डीएसपी ने कराया मामला शांत : रेनवाल थाना अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोबनेर रेनवाल सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया और जाम लगाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जोबनेर डीएसपी अनूप सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करके मामले को शांत करवाया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.