ETV Bharat / state

जयपुर के ताजियों में इस बार क्या दिखेगा खास बात, जानें - जयपुर मोहर्रम

राजधानी जयपुर के ताजियों में इस बार क्या खास बात है, इस बात का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची जयपुर के मुस्लिम बहुल इलाकों में. जहां पन्नी घरान मोहल्ला में सोने और चांदी से लबरेज ताजियां नजर आईं.

jaipur news, jaipur tajia, जयपुर समाचार, जयपुर मोहर्रम, jaipur moharram
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 1:20 AM IST

Updated : Sep 9, 2019, 8:09 AM IST

जयपुर. प्रदेशभर में मोहर्रम का त्योहार मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. इस दौरान तजियों का जुलूस प्रदेशभर में निकाला जाएगा. अगर बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां पर 87 ताजियों का जुलूस मंगलवर के दिन निकलेगा. इस बार राजधानी जयपुर के पन्नीघरान इलाके में बनाए गए ताजिए में गुंबद के ऊपर सोने का कलश नजर आएगा. वहीं इसके इर्द-गिर्द बने हुए मेहराब में भी काफी ज्यादा चांदी से काम किया गया है. हर साल इस मोहल्ले के ताजी में कुछ ना कुछ अलग किया जाता है इस बार सोने चांदी से लबरेज यह ताजिया नजर आएगा.

अलग-अलग इलाकों में दिखेगी खूबसूरत ताजियां

यह भी पढ़ें- जयपुर: हर्षोल्लास से मनाया गया सुगन्ध दशमी का पर्व, झांकियां रही आर्कषण का केंद्र

इस बात का जायजा लेने के लिए में ईटीवी भारत की टीम पहुंची जयपुर के मुस्लिम बहुल इलाकों में, जहां एक और मोहल्ला पन्नी घरान में सोने और चांदी से लबरेज ताजियां नजर आएंगी. वहीं दूसरी ओर मोहल्ला हांडी वालान के ताजिए में इस बार अभ्रक से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सहीत देश और विदेश की मशहूर दरगाह उत्कीर्ण नजर आएगी. वहीं मोहल्ला हिरन वालान के ताजिए में इस बार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल को दर्शाते हुए सुदर्शन चक्र ताजिया में लगाए गए है.

जयपुर. प्रदेशभर में मोहर्रम का त्योहार मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. इस दौरान तजियों का जुलूस प्रदेशभर में निकाला जाएगा. अगर बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां पर 87 ताजियों का जुलूस मंगलवर के दिन निकलेगा. इस बार राजधानी जयपुर के पन्नीघरान इलाके में बनाए गए ताजिए में गुंबद के ऊपर सोने का कलश नजर आएगा. वहीं इसके इर्द-गिर्द बने हुए मेहराब में भी काफी ज्यादा चांदी से काम किया गया है. हर साल इस मोहल्ले के ताजी में कुछ ना कुछ अलग किया जाता है इस बार सोने चांदी से लबरेज यह ताजिया नजर आएगा.

अलग-अलग इलाकों में दिखेगी खूबसूरत ताजियां

यह भी पढ़ें- जयपुर: हर्षोल्लास से मनाया गया सुगन्ध दशमी का पर्व, झांकियां रही आर्कषण का केंद्र

इस बात का जायजा लेने के लिए में ईटीवी भारत की टीम पहुंची जयपुर के मुस्लिम बहुल इलाकों में, जहां एक और मोहल्ला पन्नी घरान में सोने और चांदी से लबरेज ताजियां नजर आएंगी. वहीं दूसरी ओर मोहल्ला हांडी वालान के ताजिए में इस बार अभ्रक से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सहीत देश और विदेश की मशहूर दरगाह उत्कीर्ण नजर आएगी. वहीं मोहल्ला हिरन वालान के ताजिए में इस बार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल को दर्शाते हुए सुदर्शन चक्र ताजिया में लगाए गए है.

Intro:Body:

जयपुर के ताजिए में नजर आएंगे सोना चांदी





जयपुर. प्रदेशभर में मोहर्रम का त्यौहार मंगलवार के दिन मनाया जाएगा... इस दौरान ताजियों का जुलूस भी प्रदेश भर में निकाला जाएगा... अगर बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां पर 87 ताजीयों का जुलूस मंगलवर के दिन निकलेगा... इस बार राजधानी जयपुर के पन्नीघरान इलाके में बनाए गए ताजिए में गुंबद के ऊपर सोने का कलश नजर आएगा.. वहीं इसके इर्द-गिर्द बने हुए मेहराब में भी काफी ज्यादा चांदी से काम किया गया है... हर साल इस मोहल्ले के ताजी में कुछ ना कुछ अलग किया जाता है इस बार सोने चांदी से लबरेज यह ताजिया नज़र आएगा....







अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग ताजिया



राजधानी जयपुर के ताजियों में इस बार क्या खास बात है इस बात का जायजा लेने के लिए में  ईटीवी भारत की टीम पहुंची जयपुर के मुस्लिम बहुल इलाकों में जा एक और मोहल्ला पन्नीघरान में सोने और चांदी से लबरेज ताजिया नजर आएगा तो वहीं दूसरी ओर मोहल्ला हांडी वालान के ताजिए में इस बार अभ्रक से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सहीत देश और विदेश की मशहूर दरगाह उत्कीर्ण नजर आएगी... वही मोहल्ला हिरन वालान के ताजिए में इस बार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल को दर्शाते हुए सुदर्शन चक्र ताजिया में लगाए गए हैं...


Conclusion:
Last Updated : Sep 9, 2019, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.