ETV Bharat / state

तबादलों का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने अपनाया आमरण अनशन का रास्ता - शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने मंगलवार से अपने क्रमिक धरने को अब आमरण अनशन में तब्दील कर दिया है.

Third grade teachers demand transfer begin hunger strike
तबादलों का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने अपनाया आमरण अनशन का रास्ता
author img

By

Published : May 31, 2023, 12:04 AM IST

जयपुर. प्रदेश के तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादलों को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है. अब उन्होंने आमरण अनशन का रास्ता अपनाया है. शिक्षा संकुल में क्रमिक धरने पर बैठे शिक्षकों ने मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया. साथ ही चेतावनी दी कि इस बार आश्वासन नहीं बल्कि ट्रांसफर चाहिए और जब तक ट्रांसफर नहीं होंगे, वो अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे.

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कराने की मांग को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करने के बाद 26 मई से शिक्षा संकुल में क्रमिक धरना शुरू किया गया. जिसे मंगलवार को आमरण अनशन में तब्दील किया गया. अनशन पर बैठे राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने कहा कि अब तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और राज्य सरकार के नुमाइंदों की ओर से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया है. ऐसे में उन्होंने शिक्षकों के इस यज्ञ में आहुति देने के लिए अन्य पीड़ित शिक्षकों का आह्वान किया.

पढ़ेंः Transfer Policy: तृतीय श्रेणी शिक्षकों के बांध का टूट रहा सब्र, अब दी आमरण अनशन की चेतावनी

साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाते वो अपना अनशन जारी रखेंगे. वहीं शिक्षक नेता डॉ रणजीत मीणा ने कहा कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला कह रहे हैं कि ट्रांसफर खुलेंगे तभी थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर करेंगे, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से ट्रांसफर से बैन ही नहीं हटाया गया तो शिक्षक उन पर कैसे भरोसा करें. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 का परिणाम आ गया है और जल्द लेवल-2 का परिणाम भी घोषित होने वाला है.

पढ़ेंः तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग, शिक्षा निदेशालय के बाहर महापड़ाव शुरू

चिंता इस बात की है कि जिन जिलों में शिक्षक आना चाहता है, वहां के पद नए अध्यापकों से भर जाएंगे, तो ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मावकाश खत्म हो जाएंगे तो फिर सरकार नए सत्र और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का बहाना बनाकर ट्रांसफर नहीं करेगी. इससे पहले सोमवार को शिक्षक शिक्षा संकुल से पैदल मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और यहां प्रथम पूज्य के समक्ष ट्रांसफर की अर्जी लगाई.

जयपुर. प्रदेश के तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादलों को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है. अब उन्होंने आमरण अनशन का रास्ता अपनाया है. शिक्षा संकुल में क्रमिक धरने पर बैठे शिक्षकों ने मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया. साथ ही चेतावनी दी कि इस बार आश्वासन नहीं बल्कि ट्रांसफर चाहिए और जब तक ट्रांसफर नहीं होंगे, वो अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे.

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कराने की मांग को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करने के बाद 26 मई से शिक्षा संकुल में क्रमिक धरना शुरू किया गया. जिसे मंगलवार को आमरण अनशन में तब्दील किया गया. अनशन पर बैठे राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने कहा कि अब तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और राज्य सरकार के नुमाइंदों की ओर से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया है. ऐसे में उन्होंने शिक्षकों के इस यज्ञ में आहुति देने के लिए अन्य पीड़ित शिक्षकों का आह्वान किया.

पढ़ेंः Transfer Policy: तृतीय श्रेणी शिक्षकों के बांध का टूट रहा सब्र, अब दी आमरण अनशन की चेतावनी

साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाते वो अपना अनशन जारी रखेंगे. वहीं शिक्षक नेता डॉ रणजीत मीणा ने कहा कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला कह रहे हैं कि ट्रांसफर खुलेंगे तभी थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर करेंगे, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से ट्रांसफर से बैन ही नहीं हटाया गया तो शिक्षक उन पर कैसे भरोसा करें. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 का परिणाम आ गया है और जल्द लेवल-2 का परिणाम भी घोषित होने वाला है.

पढ़ेंः तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग, शिक्षा निदेशालय के बाहर महापड़ाव शुरू

चिंता इस बात की है कि जिन जिलों में शिक्षक आना चाहता है, वहां के पद नए अध्यापकों से भर जाएंगे, तो ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मावकाश खत्म हो जाएंगे तो फिर सरकार नए सत्र और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का बहाना बनाकर ट्रांसफर नहीं करेगी. इससे पहले सोमवार को शिक्षक शिक्षा संकुल से पैदल मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और यहां प्रथम पूज्य के समक्ष ट्रांसफर की अर्जी लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.