जयपुर. पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर चल रहे धरने को खत्म करने को लेकर सांसद मीणा ने धीरेंद्र शास्त्री से तुलना करते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वो बाघेश्वर धाम है तो यह घाट की घोनेश्वर धाम है. तीसरे दिन वार्ता के लिए सरकार के किसी प्रतिनिधि के नहीं आने पर मीणा ने कहा कि धरना कब खत्म होगा, ये सरकार की वार्ता पर निर्भर करता है.
दिन भर वार्ता के लिए इंतजार : धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा से तीसरे दिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं आया. मीणा ने कहा कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार CBI जांच की अनुशंसा नहीं करती. मीणा से पूछा गया कि धरना कब तक चलेगा, इस पर डॉ मीणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह बाघेश्वर धाम है तो यह घाट की घोनेश्वर धाम है. इसलिए धरना कब खत्म होगा यह सरकार से वार्ता पर निर्भर करता है, लेकिन फिलहाल वह धरने पर बैठे हुए हैं.
दो बार वार्ता विफल : डॉ मीणा से वार्ता कर धरना समाप्त कराने के लिए सरकार ने दो दौर की वार्ता की, लेकिन दोनों विफल हुईं. पहली बार पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और दूसरी बार गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के साथ वार्ता हुई लेकिन दोनों से कोई निष्कर्ष नहीं निकला. मीणा के साथ धरना स्थल पर पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा, भाजपा नेता नारायण मीणा समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद हैं.
तीन दिन से चल रहा धरना : सांसद मीणा युवाओं के साथ बड़ी संख्या में मंगलवार को दौसा से जयपुर के लिए निकले थे. जयपुर में प्रवेश से पहले घाट की गुणी के पास पुलिस ने सांसद मीणा को रोक लिया था. इसके बाद सांसद मीणा समर्थकों के साथ हाईवे पर ही धरना देकर बैठ गए. पुलिस की समझाइश पर साढ़े 3 घंटे बाद हाईवे खाली कर दिया था.