कालवाड़ (जयपुर). जोबनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मानसरोवर थाना क्षेत्र से चोरी की गई पिकअप को आरोपी सहित गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर सांभर डीवाईएसपी कीर्ति सिंह के नेतृत्व में जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल के सुपर विजन में गठित टीम ने एक पिकअप चोर को धर दबोचा है.
थानाधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि 8 फरवरी को सुबह 6:30 बजे पुलिस कंट्रोल में सूचना मिली कि मानसरोवर थाना क्षेत्र से सुबह करीब 4 बजे एक चोर पिकअप चोरी करके ले गया. सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई. थानाधिकारी सूचना के आधार पर टीम ने आसलपुर के पास कल्याण होटल पर बताए गए नंबरों की पिकअप खड़ी मिली.
यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस की कार्रवाई, 5 शातिर मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार...33 मोबाइल बरामद
टीम ने जब पूछताछ की तो चोर वहीं पर मिला. पिकअप चोर मनीष शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 23 साल निवासी परबतपुरा को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी हितेश खांडल ने कड़ी पूछताछ की तो चोर ने मानसरोवर थाना क्षेत्र से पिकअप चोरी करना बताया. वहीं अभी आरोपी से पूछताछ जारी है.