रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाडनूं में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए 21 लोगों सहित 51 सैंपल लिए हैं. शुक्रवार को गुडगांव का एक युवक रेनवाल आया था. युवक रेनवाल में बहन से मिलने आया था. दूसरे दिन वो बहन के साथ अपने घर लाडनूं लौट गया. युवक को बाद में बुखार होने पर सोमवार को उसका लाडनूं में सैंपल लिया गया. रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला.
एक दिन रेनवाल में ठहरने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क में आए लोगों के साथ अन्य लोगों के भी सैंपल लिए हैं. चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सेपट ने बताया कि लाडनूं के युवक के संपर्क में आए 21 लोगों के साथ, 11 माईग्रेंट सहित व्यापारी और सब्जी विक्रेताओं के रैंडम सैंपल लिए गए हैं. रेनवाल में अब तक 266 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें: व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाना होगा कोरोना से बचाव और उपाय का पोस्टर
रेनवाल के तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 84 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13,626 हो गई. वहीं, गुरुवार को 10 मौतों के साथ प्रदेश का अब कुल आंकड़ा 323 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही राजस्थान रिकवरी रेट में भी देश के सभी राज्यों से आगे है. प्रदेश में रिकवरी रेट 77 फीसदी पहुंच चुका है.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 6,37,937 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 6,20,217 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4094 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 10,582 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 10328 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.