जयपुर. राज्य सरकार सूचना पोर्टल और आयुष्मान जैसी जनहित की योजनाओं पर यूनिसेफ के साथ पार्टनरशिप में काम करेगी. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राज्य सरकार और यूनिसेफ पार्टनरशिप योजना पर बैठक आयोजित की गई. वहीं मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि देश में प्रथम बार राज्य में जन सूचना पोर्टल की शुरूआत की गई है. इसके माध्यम से एक क्लिक पर आमजन को विभागों से जुड़ी सारी सूचनाएं मिल रही हैं.
इस वेब पोर्टल की शुरूआत से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी. राज्य सरकार ने हेल्थकेयर में अहम पहल की है. जिसके तहत आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की भी शुरूआत की है. जिससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार ने जारी की 43 IPS अधिकारियों की तबादला सूची, जानें कौन कहां
वहीं सीएस डीबी गुप्ता ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अन्तर्गत राज्य में जिला स्तरीय समितियां बनाई गई है. वहीं योजना विभाग के समस्त संयुक्त सचिव को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं. साथ ही इनके क्रियान्वयन और निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में महिला साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर और स्कूटी देने जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. बेटी की अकाल मृत्यु को लेकर दर-दर भटकता एक पिता...प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
साथ ही बैठक में राज्य में सिलिकोसिस बीमारी को दूर करने, पोषण अभियान, पालनहार योजना सहित राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर यूनिसेफ की कंट्री हेड यास्मीन अली हक ने कहा कि राजस्थान राज्य शिशु मृत्यु दर और मातृत्व मृत्यु दर में कमी करने के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है. राज्य ने कुपोषण को दूर करने और संस्थागत प्रसव के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है. इससे पहले बैठक में यूनिसेफ द्वारा राज्य में चल रही गतिविधियों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया.
यह भी पढ़ें. जानिए आखिर क्यों ऋषि गौतम की रसोई से गणेश ने चुराया भोजन
वहीं बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास राजेश्वर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा और स्वास्थ्य रोहित के. सिंह, प्रमुख शासन सचिव, सूचना, प्रमुख शासन सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी संदीप वर्मा, सचिव, शिक्षा मंजू राजपाल, सचिव, महिला बाल अधिकारिता के. के. पाठक, यूनिसेफ की स्टेट हेड इजाबेल सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और यूनिसेफ के प्रतिनिधि मौजूद रहे.