चाकसू (जयपुर). आगामी 19 फरवरी को चाकसू के कोटखावदा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में भीड़ जुटाने के लिये चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी कार्यकर्ताओ के साथ गावों मे पीले चावल बांट रहे हैं. इस दौरान विधायक की कार्यशैली से असन्तुष्ट ग्रामीणों ने विधायक के सामने ही सोलंकी मुर्दाबाद के नारे लगा दिए. ये नजारा देहलाला मोड़ पर देखने को मिला. अपने खिलाफ मुर्दाबाद के नारे और अपशब्दों को सुनकर माहौल बिगड़ता देख विधायक अचानक हक्के-बक्के रह गए. माहौल और ज्यादा बिगड़ता इससे पूर्व ही मौजूद कार्यकर्ताओ ने अक्रोशीत ग्रामीणों को शान्त करवाया.
पीड़ा में पराया, अब सुख का साथी कैसे?
आक्रोशीत लोगों का कहना था कि 'पीड़ा में पराया, अब सुख का साथी कैसे? जब ओलावृष्टि हुई तो विधायक नहीं आया. गांव में बिजली नहीं आती, किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, लेकिन विधायक ने तब किसानो की सुध नहीं ली. अब सचिन पायलट के सामने क्षेत्र में अपना वर्चस्व दिखाने के लिये किसान महपंचायत के नाम पर भीड़ जुटाने के लिये पीले चावल बांटकर लोगों को बरगला रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः स्कूल में पढ़ने वाला रोहित बना कलेक्टर, IAS के साथ रहकर अधिकारियों को दिए निर्देश
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
ग्रामीणों के आक्रोश का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होने भरी सभा में सोलंकी पर अमर्यादित अपशब्दों की झड़ी लगा दी. इस पूरे माजरे का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी खलबली मच गई, लेकिन इस पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाया जाता इससे पहले ही वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में लोगों का आरोप है कि चाकसू विधायक के कार्यकाल को दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन विधायक ने जनता को सिवाय आश्वासनों के कुछ नहीं दिया. विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव की बात करने वाले विधायक केवल मीडिया में फोटो प्रकाशित करवाने तक ही सिमट कर रह गये हैं.
विधायक समर्थक बता रहे विपक्ष की करतूत
पूरे मामले में जब विधायक समर्थकों से जानकारी ली गई तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये और विपक्ष की करतूत बताते हुए चुप्पी साध ली.