ETV Bharat / state

आसलपुर में नवनिर्वाचित महिला सरपंच सरला कुमावत ने संभाला पदभार - सरपंच सरला कुमावत

रविवार को पंचायत समिति जोबनेर की ग्राम पंचायत आसलपुर परिसर में नवनिर्वाचित महिला सरपंच सरला कुमावत और उप सरपंच राजेंद्र सिंह राव सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.

jaipur news, jaipur news
नवनिर्वाचित महिला सरपंच सरला कुमावत ने संभाला पदभार
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 5:17 PM IST

जयपुर. पंचायत समिति जोबनेर की ग्राम पंचायत आसलपुर परिसर में नवनिर्वाचित महिला सरपंच सरला कुमावत और उप सरपंच राजेंद्र सिंह राव सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने रविवार को मंत्रोचार के बाद पदभार ग्रहण किया. सरला कुमावत ने कहा कि मीठा पानी पहुंचाना और बालिका शिक्षा उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

नवनिर्वाचित महिला सरपंच सरला कुमावत ने संभाला पदभार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरला कुमावत ने कहा कि आसलपुर की जनता ने जो विश्वास के साथ जो समर्थन दिया है, उस पर पूरा-पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगी. सभी विभागों के कर्मचारियों से आपसी सामंजस्य रखते हुए जनता के वादों पर विकास के कार्य करूंगी. उन्होंने कहा कि आज गांव में बालिका शिक्षा की कमी है. मेरी पहली प्राथमिकता बालिकाओं की शिक्षा रहेगी.

सरला कुमावत ने कहा कि देश-प्रदेश में बालिकाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म की घटनाएं काफी चिंताजनक है. इसके साथ उन्होंने कहा कि गांव में आज भी बालिका शिक्षा की कमी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में 12वीं तक बालिकाओं को शिक्षा दी जाती है. उसके बाद उसकी पढ़ाई छुड़ाकर शादी कर दी जाती है. सरला कुमावत ने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि गांव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए.

उन्होंने कहा कि मालूम है कि गांव में पेयजल की समस्या सबसे बड़ी चुनौती मेरे सामने हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ मिलकर बीसलपुर योजना के तहत गांव में घर-घर मीठा पानी पहुंचाने की मेरी पहली कोशिश रहेगी. ग्रामीणों ने मुख्य बस स्टैंड से ढोल-नगाड़ों के साथ सरपंच सरला कुमावत सहित सभी जनप्रतिनिधियों को लेकर पंचायत मुख्यालय पहुंचे. लाल रंग की साड़ी और हाथों पर लगी मेहंदी के साथ कलाइयों पर खनकती चूड़ियों की आवाज के साथ जैसे ही सरपंच सरला कुमावत पंचायत मुख्यालय पहुंची उसके बाद कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सरला कुमावत के जिंदाबाद के नारे लगाए.

पढ़ें- गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार...पूछताछ जारी

सरला कुमावत ने कहा कि ये मेरे अकेले की जीत नहीं बल्कि आप सभी लोगों की जीत हैं. गांव में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना के साथ-साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.

जयपुर. पंचायत समिति जोबनेर की ग्राम पंचायत आसलपुर परिसर में नवनिर्वाचित महिला सरपंच सरला कुमावत और उप सरपंच राजेंद्र सिंह राव सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने रविवार को मंत्रोचार के बाद पदभार ग्रहण किया. सरला कुमावत ने कहा कि मीठा पानी पहुंचाना और बालिका शिक्षा उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

नवनिर्वाचित महिला सरपंच सरला कुमावत ने संभाला पदभार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरला कुमावत ने कहा कि आसलपुर की जनता ने जो विश्वास के साथ जो समर्थन दिया है, उस पर पूरा-पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगी. सभी विभागों के कर्मचारियों से आपसी सामंजस्य रखते हुए जनता के वादों पर विकास के कार्य करूंगी. उन्होंने कहा कि आज गांव में बालिका शिक्षा की कमी है. मेरी पहली प्राथमिकता बालिकाओं की शिक्षा रहेगी.

सरला कुमावत ने कहा कि देश-प्रदेश में बालिकाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म की घटनाएं काफी चिंताजनक है. इसके साथ उन्होंने कहा कि गांव में आज भी बालिका शिक्षा की कमी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में 12वीं तक बालिकाओं को शिक्षा दी जाती है. उसके बाद उसकी पढ़ाई छुड़ाकर शादी कर दी जाती है. सरला कुमावत ने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि गांव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए.

उन्होंने कहा कि मालूम है कि गांव में पेयजल की समस्या सबसे बड़ी चुनौती मेरे सामने हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ मिलकर बीसलपुर योजना के तहत गांव में घर-घर मीठा पानी पहुंचाने की मेरी पहली कोशिश रहेगी. ग्रामीणों ने मुख्य बस स्टैंड से ढोल-नगाड़ों के साथ सरपंच सरला कुमावत सहित सभी जनप्रतिनिधियों को लेकर पंचायत मुख्यालय पहुंचे. लाल रंग की साड़ी और हाथों पर लगी मेहंदी के साथ कलाइयों पर खनकती चूड़ियों की आवाज के साथ जैसे ही सरपंच सरला कुमावत पंचायत मुख्यालय पहुंची उसके बाद कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सरला कुमावत के जिंदाबाद के नारे लगाए.

पढ़ें- गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार...पूछताछ जारी

सरला कुमावत ने कहा कि ये मेरे अकेले की जीत नहीं बल्कि आप सभी लोगों की जीत हैं. गांव में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना के साथ-साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.

Last Updated : Oct 12, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.