ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: अपने हाथों से अपनी मेहनत को नष्ट करने को बेबस अन्नदाता

कोरोना वायरस के चलते देशभर के किए गए लॉकडाउन का असर किसानों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के मुताबिक बाजार बंद होने से पैदावार की मांग कम हो गई है. साथ ही कोरोना संक्रमण के डर से किसान मंडियों में जाने से कतरा रहे हैं. ऐसे में उन्हें लाखों रूपए के नुकसान हो रहा हैं.

effect of lock down, लॉकडाउन का असर, covid 19, corona virus, corona virus updates, rajasthan lock down update, राजस्थान लॉकडाउन अपडेट
अन्नदाता अपने हाथों ने नष्ट कर रहे फसल
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 6:23 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके चलते ना केवल गरीब, मजदूर वर्ग ही परेशान है, बल्कि किसानों पर भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है. हालांकि सरकार ने खाद्य सामग्री के परिवहन के लिए वाहनों की आवाजाही की छूट दे रखी है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण और पुलिस के डर के मारे किसान अपनी पैदावार को मंडी में ले जाने से कतरा रहे है.

अन्नदाता अपने हाथों ने नष्ट कर रहे फसल

जानकारी के अनुसार देश में इन दिनों कोरोना वायरस के खौफ के चलते लॉकडाउन है. ऐसे में सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक लोग अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के कारण बाजार में हरी सब्जी व अन्य सामग्री की बिक्री भी कम हो रही है. वहीं, किसान अपनी पैदावार को बेचने के लिए बाहरी क्षेत्रों में स्थित मंडी में जाने से कतरा रहे है.

यह भी पढे़ं- Curfew Day 13: भीलवाड़ा से राहत भरी खबर, 26 कोरोना पॉजिटिव में से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव

अपने हाथों से फसल कर रहे नष्ट

किसानों का कहना है कि सरकार ने भले ही खाद्य सामग्री के परिवहन की छूट दे रखी हो, लेकिन उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर सताता है. इसके अलावा सब्जी बेचकर आते समय खाली गाड़ी को देखकर पुलिस और प्रशासन उन्हें रोक लेता है. ऐसे में अब किसान खेतों में उगी फसल को नष्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि कर्जा लेकर, खून-पसीना बहाकर खेतों में फसल उगाई थी. अब उसी फसल को अपने हाथों से नष्ट करना पड़ रहा है. इसके कारण किसानों को लाखों रूपए का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

शाहपुरा (जयपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके चलते ना केवल गरीब, मजदूर वर्ग ही परेशान है, बल्कि किसानों पर भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है. हालांकि सरकार ने खाद्य सामग्री के परिवहन के लिए वाहनों की आवाजाही की छूट दे रखी है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण और पुलिस के डर के मारे किसान अपनी पैदावार को मंडी में ले जाने से कतरा रहे है.

अन्नदाता अपने हाथों ने नष्ट कर रहे फसल

जानकारी के अनुसार देश में इन दिनों कोरोना वायरस के खौफ के चलते लॉकडाउन है. ऐसे में सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक लोग अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के कारण बाजार में हरी सब्जी व अन्य सामग्री की बिक्री भी कम हो रही है. वहीं, किसान अपनी पैदावार को बेचने के लिए बाहरी क्षेत्रों में स्थित मंडी में जाने से कतरा रहे है.

यह भी पढे़ं- Curfew Day 13: भीलवाड़ा से राहत भरी खबर, 26 कोरोना पॉजिटिव में से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव

अपने हाथों से फसल कर रहे नष्ट

किसानों का कहना है कि सरकार ने भले ही खाद्य सामग्री के परिवहन की छूट दे रखी हो, लेकिन उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर सताता है. इसके अलावा सब्जी बेचकर आते समय खाली गाड़ी को देखकर पुलिस और प्रशासन उन्हें रोक लेता है. ऐसे में अब किसान खेतों में उगी फसल को नष्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि कर्जा लेकर, खून-पसीना बहाकर खेतों में फसल उगाई थी. अब उसी फसल को अपने हाथों से नष्ट करना पड़ रहा है. इसके कारण किसानों को लाखों रूपए का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.