जयपुर. शाहपुरा थाना इलाके के साईवाड़ मोड़ के पास शनिवार को एक टेंट हाउस में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. साथ ही दुकान की पट्टियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर त्रिवेणी चौकी पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लोगों का अनुमान है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
जानकारी के अनुसार दुकान मालिक शंकर लाल, साईवाड़ मोड़ के पास टेंट हाउस चलाता है. एक दिन पहले ही वह जयपुर से टेंट हाउस का नया सामान खरीदकर लाया था. शुक्रवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया. बीती रात दुकान में अचानक आग लग गई. आग से दुकान में रखा करीब 8-9 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इसके अलावा दुकान के छत की पट्टियां भी टूटकर धराशाई हो गईं.
पढ़ें- जयपुर में होटल प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, युवाओं को दी गई ट्रेनिंग
शनिवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उसकी दुकान में से धुंआ निकलते देखा तो सूचना दी, जिस पर शंकरलाल मौके पर पहुंचा. दुकान की हालत देखकर उसके होश उड़ गए. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई. सूचना पर सरपंच विक्रम नारनोलिया, त्रिवेणी चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह यादव और शाहपुरा से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया, लेकिन आग बुझने तक दुकान में रखा सबकुछ जलकर राख हो गया था.