दूदू (जयपुर). जिले के दूदू थाना क्षेत्र के महलां गांव में एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में टेंपो धूं-धूं कर जलने लगा, जिससे करीब 20 मिनट तक यातायात व्यवस्था ठप रही.
घटना की सूचना मिलने पर दूदू थाना पुलिस मय जाप्ते का साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया और यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया.
पढ़ें- बस्सी में बने शेल्टर होम का संभागीय आयुक्त ने किया दौरा, मजदूरों को घर भेजने का दिया आश्वासन
जानकारी के अनुसार सब्जी से भरा एक टाटा 407 टेंपो शाहपुरा से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान नेशनल हाईवे-8 पर महला गांव के पास ये हादसा हुआ. इस आग टेंपो पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं, खलासी और चालक अपनी सूझबूझ से टेंपो से कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत यह रही कि इस हादसे से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.