ETV Bharat / state

मेडिकल जांच के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भागा किशोर - Teenager ran away from primary health centre

जयपुर में बालश्रम से मुक्त करवाने के बाद एक किशोर को मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. लेकिन वहां से किशोर फरार (Teenager absconding during medical examination) हो गया.

Teenager ran away from primary health centre
Teenager ran away from primary health centre
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:43 PM IST

जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में बालश्रम से मुक्त करवाए गए एक किशोर के मेडिकल करवाने के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भागने का मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर सत्य बाल आश्रम गृह के केयरटेकर सूर्य शेखर शर्मा ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चित्रकूट स्थित सत्य बाल आश्रम गृह से गुरुवार को मुक्त करवाए गए एक 15 वर्षीय किशोर को मेडिकल जांच के लिए वैशाली नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां केयरटेकर किशोर को लाइन में खड़ा कर रसीद कटवाने चला गया.

इस दौरान किशोर वहां से भाग निकला. केयरटेकर ने पहले अपने स्तर पर किशोर की आसपास के क्षेत्रों में तलाश की और जब कहीं भी उसका कुछ पता नहीं चला तो देर रात वैशाली नगर थाने में उक्त मामले की शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है. परिवादी ने बताया कि वैशाली नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने के बाद 15 वर्षीय किशोर की चिकित्सकों ने जांच की और कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा. जिस पर परिवादी किशोर को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए लाइन में खड़ा करके टेस्ट की रसीद कटाने काउंटर पर चला गया. जब परिवादी रसीद कटाने के बाद वापस लौटा तो उसे किशोर वहां पर नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें - कोटा के बाल संप्रेक्षण गृह से 10 किशोर बाल अपचारी खिड़की तोड़कर फरार

इस पर जब परिवादी ने वहां मौजूद चिकित्सक से किशोर के बारे में पूछा तो चिकित्सक ने कुछ देर पहले तक किशोर को लाइन में खड़ा देखने की बात कही. जिस पर परिवादी ने किशोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर व बाहर काफी तलाशा की. लेकिन किशोर का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद देर रात परिवादी ने वैशाली नगर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. किशोर को 31 जनवरी को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया था. उसके बाद उसे शेल्टर होम भेजा गया था. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में बालश्रम से मुक्त करवाए गए एक किशोर के मेडिकल करवाने के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भागने का मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर सत्य बाल आश्रम गृह के केयरटेकर सूर्य शेखर शर्मा ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चित्रकूट स्थित सत्य बाल आश्रम गृह से गुरुवार को मुक्त करवाए गए एक 15 वर्षीय किशोर को मेडिकल जांच के लिए वैशाली नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां केयरटेकर किशोर को लाइन में खड़ा कर रसीद कटवाने चला गया.

इस दौरान किशोर वहां से भाग निकला. केयरटेकर ने पहले अपने स्तर पर किशोर की आसपास के क्षेत्रों में तलाश की और जब कहीं भी उसका कुछ पता नहीं चला तो देर रात वैशाली नगर थाने में उक्त मामले की शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है. परिवादी ने बताया कि वैशाली नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने के बाद 15 वर्षीय किशोर की चिकित्सकों ने जांच की और कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा. जिस पर परिवादी किशोर को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए लाइन में खड़ा करके टेस्ट की रसीद कटाने काउंटर पर चला गया. जब परिवादी रसीद कटाने के बाद वापस लौटा तो उसे किशोर वहां पर नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें - कोटा के बाल संप्रेक्षण गृह से 10 किशोर बाल अपचारी खिड़की तोड़कर फरार

इस पर जब परिवादी ने वहां मौजूद चिकित्सक से किशोर के बारे में पूछा तो चिकित्सक ने कुछ देर पहले तक किशोर को लाइन में खड़ा देखने की बात कही. जिस पर परिवादी ने किशोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर व बाहर काफी तलाशा की. लेकिन किशोर का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद देर रात परिवादी ने वैशाली नगर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. किशोर को 31 जनवरी को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया था. उसके बाद उसे शेल्टर होम भेजा गया था. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.