ETV Bharat / state

शाही लवाजमे के साथ जनाना ड्योढ़ी से निकली तीज की सवारी, 130 लोक कलाकारों ने बिखेरी संस्कृति की छटा - तीज माता की शाही सवारी

जयपुर में शनिवार को तीज माता की शाही सवारी सिटी पैलेस से निकाली गई. इस दौरान करीब 130 कलाकारों ने संस्कृति की अद्भूत छटा बिखेरी.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
शाही लवाजमे के साथ जनाना ड्योढ़ी से निकली तीज की सवारी, 130 लोक कलाकारों ने बिखेरी संस्कृति की छटा
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 9:29 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 10:42 PM IST

तीज की शाही सवारी देखने उमड़ा जनसैलाब

जयपुर. छोटी काशी में तीज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान श्रावण शुक्ल तृतीया के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से तीज फेस्टिवल आयोजित किया गया. दो दिवसीय तीज फेस्टिवल के अवसर पर शनिवार को शहर में तीज माता की शाही सवारी निकाली गई. जयपुर की पारंपरिक तीज की शाही सवारी सिटी पैलेस की जनाना ड्योढ़ी से शुरू होकर तालकटोरा पहुंची. तीज की शाही सवारी को देखने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा. विदेशी सैलानी भी तीज माता की सवारी को देखने के लिए पहुंचे.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
शहर में तीज माता की शाही सवारी निकाली गई

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बैंड बाजा, सजे हुए ऊंट, घोड़े और शाही लवाजमा के साथ तीज माता चांदी की पालकी पर सवार होकर त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंची. तीज फेस्टिवल के दौरान 130 से अधिक लोक कलाकारों ने प्रदेश के लोक कला और संस्कृति की छठा बिखेरी. राजस्थान के प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, गैर नृत्य, बहरूपिया, मशक वादन, कठपुतली नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य और अलग-अलग बैंड ग्रुप समेत अनेक कलाकारों के समूह ने तीज की शाही सवारी में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
चांदी की पालकी पर सवार होकर निकली तीज की सवारी

पढ़ें: Teej Festiwal in Jaipur : शान से निकली बूढ़ी तीज माता की शाही सवारी, देशी-विदेशी पर्यटक हुए शामिल...

पर्यटन विभाग की ओर से विदेशी मेहमानों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने होटल की छत पर बैठने की व्यवस्था की गई. तीज माता की सवारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सिटी पैलेस के जनाना ड्यूटी में पूजा-अर्चना के बाद तीज माता की सवारी को रवाना किया गया. पूर्व राज परिवार के सदस्य महाराज पदमनाभ सिंह ने तीज माता की पूजा-अर्चना की. तीज माता के जयकारे लगाकर लोगों ने काफी उत्साह दिखाया. लाल परिधान में कीमती आभूषणों से सजी तीज माता चांदी की पालकी में विराजमान थी. लोगों ने तीज माता के दर्शन करके पुष्प बरसाए और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
झूला झूलती ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर

पढ़ें: चांदी के पालकी में राजशाही ठाठ-बाट के साथ निकली तीज माता की सवारी...लोगों ने मांगा सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद

तीज महोत्सव के तहत विभिन्न झांकियां को शामिल किया गया. तीज माता की सवारी के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए. नॉर्थ जिले की डीसीपी राशि डोगरा, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और एसएचओ तीज माता की सवारी में सुरक्षा व्यवस्थाओं में मौजूद रहे.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
कार्यक्रम के दौरान डांस करती महिलाएं.

तीज की शाही सवारी देखने उमड़ा जनसैलाब

जयपुर. छोटी काशी में तीज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान श्रावण शुक्ल तृतीया के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से तीज फेस्टिवल आयोजित किया गया. दो दिवसीय तीज फेस्टिवल के अवसर पर शनिवार को शहर में तीज माता की शाही सवारी निकाली गई. जयपुर की पारंपरिक तीज की शाही सवारी सिटी पैलेस की जनाना ड्योढ़ी से शुरू होकर तालकटोरा पहुंची. तीज की शाही सवारी को देखने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा. विदेशी सैलानी भी तीज माता की सवारी को देखने के लिए पहुंचे.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
शहर में तीज माता की शाही सवारी निकाली गई

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बैंड बाजा, सजे हुए ऊंट, घोड़े और शाही लवाजमा के साथ तीज माता चांदी की पालकी पर सवार होकर त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंची. तीज फेस्टिवल के दौरान 130 से अधिक लोक कलाकारों ने प्रदेश के लोक कला और संस्कृति की छठा बिखेरी. राजस्थान के प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, गैर नृत्य, बहरूपिया, मशक वादन, कठपुतली नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य और अलग-अलग बैंड ग्रुप समेत अनेक कलाकारों के समूह ने तीज की शाही सवारी में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
चांदी की पालकी पर सवार होकर निकली तीज की सवारी

पढ़ें: Teej Festiwal in Jaipur : शान से निकली बूढ़ी तीज माता की शाही सवारी, देशी-विदेशी पर्यटक हुए शामिल...

पर्यटन विभाग की ओर से विदेशी मेहमानों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने होटल की छत पर बैठने की व्यवस्था की गई. तीज माता की सवारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सिटी पैलेस के जनाना ड्यूटी में पूजा-अर्चना के बाद तीज माता की सवारी को रवाना किया गया. पूर्व राज परिवार के सदस्य महाराज पदमनाभ सिंह ने तीज माता की पूजा-अर्चना की. तीज माता के जयकारे लगाकर लोगों ने काफी उत्साह दिखाया. लाल परिधान में कीमती आभूषणों से सजी तीज माता चांदी की पालकी में विराजमान थी. लोगों ने तीज माता के दर्शन करके पुष्प बरसाए और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
झूला झूलती ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर

पढ़ें: चांदी के पालकी में राजशाही ठाठ-बाट के साथ निकली तीज माता की सवारी...लोगों ने मांगा सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद

तीज महोत्सव के तहत विभिन्न झांकियां को शामिल किया गया. तीज माता की सवारी के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए. नॉर्थ जिले की डीसीपी राशि डोगरा, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और एसएचओ तीज माता की सवारी में सुरक्षा व्यवस्थाओं में मौजूद रहे.

Teej Mata ki Sawari in Jaipur, Tourists gathered in big number for Teej festival
कार्यक्रम के दौरान डांस करती महिलाएं.
Last Updated : Aug 19, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.