जयपुर. विश्व हिंदू परिषद सभागार जयपुर में शुक्रवार को पांचजन्य साप्ताहिक के श्रीराम जन्म भूमि पर विशेषांक का प्रकाशन किया गया, जिसका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन ने विमोचन किया. इस मौके पर स्वांत रंजन ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला श्री राम मंदिर सैकड़ों साल की तपस्या का फल है. मंदिर निर्माण के लिए चलाया जा रहा निधि समर्पण अभियान भी श्री राम जन्मभूमि आंदोलन की तरह संपूर्ण हिंदू समाज को जोड़ने वाला साबित होगा.
संघ के वरिष्ठ प्रचारक रंजन ने कहा कि हिन्दू समाज का मनोबल तोड़ने के लिए मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई. लेकिन अब लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर बनने से हिंदू समाज का मनोबल फिर से उठ खड़ा हुआ है. राम मंदिर समर्पण नीति अभियान एकात्मता साबित होगा. विमोचन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाशचंद, प्रांत कार्यवाहक गेंदालाल सहित कई गणमान्य लोग और श्रोता मौजूद रहे.