नई दिल्ली: अगर आपके आधार कार्ड को अपडेट कराना है तो यह इसे मुफ्त में कराने का आखिरी मौका हो सकता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में जानकारी को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 तक तय की है. पहले यह डेडलाइन 14 जून 2024 थी, जिसे पहले बढ़ाकर 14 सितंबर और अब 14 दिसंबर 2024 कर दिया गया है. इसके बाद आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क देना होगा.
आधार अपडेट क्यों जरूरी है?
UIDAI का सुझाव है कि जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल पहले बना है और उसके बाद अपडेट नहीं हुआ है. उन्हें अपनी जानकारी जरूर अपडेट करानी चाहिए. ऐसा करने से आपको कई फायदे होंगे.
- आपकी मौजूदा जानकारी आपके आधार में दर्ज हो जाएगी.
- सरकारी और निजी सेवाओं का लाभ उठाना आसान हो जाएगा.
- आधार सत्यापन के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आधार को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
आप घर बैठे मुफ्त में अपने आधार कार्ड की जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉग इन करें.
- अपडेट सेक्शन चुनें जिसमें My Aadhaar के अंतर्गत अपडेट योर आधार विकल्प पर क्लिक करें.
- डिटेल्स अपडेट करने के लिए अपडेट आधार विवरण (ऑनलाइन) और फिर डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें.
- OTP से लॉग इन करने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP का उपयोग करके लॉग इन करें.
- फिर अपना नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट करें.
- इसके बाद पूरी होने के बाद अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) को सेव करेंआवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें.
- प्रॉसेस पूरी होने के बाद अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) को सेव करें.
किन बदलावों के लिए आपको केंद्र जाना होगा?
कुछ बदलाव ऑनलाइन नहीं हो पाते है. इसके लिए आपको जदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा.
- बायोमेट्रिक अपडेट- आईरिस, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर या फोटो अपडेट करने के लिए.
- जन्मतिथि और लिंग- ये अपडेट केवल एक बार ही किए जा सकते हैं.
- ऑफलाइन अपडेट शुल्क- ऑफलाइन अपडेट के लिए शुल्क देना होगा.