जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण से पहले आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रेटर निगम की ओर से प्रतियोगिता में होटल वर्ग में रामबाग क्लार्क्स आमेर, स्कूलों में सुबोध स्कूल और अस्पतालों में महात्मा गांधी अस्पताल अव्वल रहे. उधर, महापौर ने ग्रेटर नगर निगम के क्षेत्रफल को देखते हुए, यहां सफाई कर्मचारियों की संख्या को लेकर सवाल उठाए. वहीं स्वच्छता को लेकर ब्रांड एंबेसडर बनी पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने कहा कि वो कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ नाचते-गाते और खेल-खेल में स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगी.
ग्रेटर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें जयपुर शहर को साफ-सफाई में स्वच्छ और सुन्दर बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता सैनिकों, स्वयं सहायता समूहों, नागरिक समूह, स्कूल, होटल-रेस्टोरेंट, अस्पताल, सरकारी कार्यालय, बाजार संघ, मोहल्ला विकास समितियों, व्यक्ति और संस्थाओं को ग्रेटर निगम मुख्यालय स्थित सभासद भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डाॅ सौम्या गुर्जर और आयुक्त महेन्द्र सोनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. महापौर डाॅ सौम्या गुर्जर ने बताया कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने में निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है. निगम जनसहभागिता बढ़ाने के लिए आने वाले समय में ओपन पेन्टिग प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी लोगों को जोड़ेगा.
डाॅ सौम्या गुर्जर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में पूरी निगम की टीम जुटी हुई है. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी जन सहभागिता है. यही वजह है कि होटल स्कूल कोचिंग संस्थान व्यापार मंडल विकास समितियों को साथ लेकर आईईसी एक्टिविटी की जा रही है. साथ ही सफाई व्यवस्था और बेहतर हो इसके लिए उन लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नगर निगम का क्षेत्रफल बड़ा है. फिर भी यहां महज 3000 सफाईकर्मी है. ऐसे में आने वाले बजट में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा और उसे राज्य सरकार को भी भेजा जाएगा. बजट की मीटिंग भी जल्द बुलाई जाएगी.
पढ़ें: सिटीजन फीडबैक : शहर से नहीं उठ रहा कचरा, आम जनता कैसे देगी बेहतर फीडबैक
वहीं स्वच्छता का संदेश देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाई गई पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपनी कलाकारी और पद्मश्री की जिम्मेदारी निभाई. उसी तरह स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी निभाएंगी. वो स्वच्छता की अलख जगाने का काम कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों से करेंगी. वो बच्चों के साथ नाचेंगी गाएंगी और खेल-खेल में उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगी. उन्होंने बताया कि वो भी कच्ची बस्ती में रही, लेकिन आज 165 देश घूम चुकी हैं. कई देशों में लोग खुद ही बहुत साफ सफाई रखते हैं. इसी तर्ज पर सफाई व्यवस्था रखने के लिए जयपुर शहर के बच्चों को जागरूक करने का काम करेंगी.
पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : राजस्थान के सामने बड़ी चुनौती, वर्तमान 12वीं रैंक से करना होगा बेहतर
इन्हें किया गया सम्मानित: होटल की श्रेणी में होटल रामबाग पैलेस, दा ओबेराॅय राजविलास, होटल क्राॅउन प्लाजा, होटल नारायण निवास महल और होटल क्लार्क आमेर को सम्मानित किया गया. इसी तरह बजट होटल में जिनजर, रेस्टोरेंट में आरजे-14, स्कूल में सुबोध पब्लिक स्कूल, अस्पताल में महात्मा गांधी हाॅस्पिटल, मोहल्ला विकास समिति में एसएफएस रेजिटेंस सोसायटी, सरकारी कार्यालय में कार्यालय मुख्य लेखाकार, मार्केट एसोसिएशन में स्वर्णकार व्यापार मण्डल समिति झोटवाड़ा को सम्मानित किया गया.