ETV Bharat / state

प्रदेश में खनिज संपदा की उपलब्धता, मांग व आपूर्ति के अनुसार जनवरी तक तैयार होगी जिलावार डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट - जिलावार डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट

राजस्थान के सभी जिलों में खनिज संपदा की संभावना और उपलब्धता के लिए सर्वे कराया (Survey of mineral resources in districts) जाएगा. इस तरह डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी. ये रिपोर्ट संबंधित जिला कलेक्टर्स को दी जाएगी.

Breaking News
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:42 PM IST

जयपुर. राज्य में खनिज संपदा की संभावना, उपलब्धता, मांग व आपूर्ति के लिए सभी जिलों में सर्वे कराया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलों की खनिज संपदा की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए (Survey of mineral resources in districts) हैं. जिला स्तरीय डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार होने पर संबंधित जिलों के जिला कलेक्टरों को प्रस्तुत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जनसाधारण की जानकारी व प्रतिक्रिया के लिए यह रिपोर्ट 21 दिन के लिए वेबसाइट पर पब्लिक डोमेन पर भी प्रदर्शित की जाएगी. इसके बाद जिला कलेक्टर की अनुशंषा के बाद स्टेट एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी द्वारा स्टेट लेबल एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी से परीक्षण के बाद अनुमोदन की जा सकेगी. एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कुछ जिलों में डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शुरू हो चुका हैं. वहीं सभी जिलों की जिलावार रिपोर्ट फरवरी तक तैयार कर संबंधित जिलों के जिला कलक्टरों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: खनिज संपदा के वैज्ञानिक तरीकों से दोहन से मिलेगी विकास को गतिः CM गहलोत

उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में जिले में उपलब्ध समस्त संभावित खनिज संपदा, उपलब्धता व खनिजों के भण्डार का आंकलन किया जा सकेगा. वहीं संबंधित खनिज की मांग व आपूर्ति की संभावनाओं का भी आंकलन होगा. डॉ अग्रवाल ने बताया कि जिलावार डीएसआर बनाने से वर्तमान में जारी खनन गतिविधियों के साथ ही भविष्य की खनन संभावनाओं का भी पता लगाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे खनन खोज व खनन कार्य को गति मिलेगी. वहीं पर्यावरणीय संतुलन को भी ध्यान में रखा जा सकेगा. टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है. वहीं अन्य जिलों में भी कार्य आरंभ हो गया है.

जयपुर. राज्य में खनिज संपदा की संभावना, उपलब्धता, मांग व आपूर्ति के लिए सभी जिलों में सर्वे कराया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलों की खनिज संपदा की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए (Survey of mineral resources in districts) हैं. जिला स्तरीय डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार होने पर संबंधित जिलों के जिला कलेक्टरों को प्रस्तुत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जनसाधारण की जानकारी व प्रतिक्रिया के लिए यह रिपोर्ट 21 दिन के लिए वेबसाइट पर पब्लिक डोमेन पर भी प्रदर्शित की जाएगी. इसके बाद जिला कलेक्टर की अनुशंषा के बाद स्टेट एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी द्वारा स्टेट लेबल एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी से परीक्षण के बाद अनुमोदन की जा सकेगी. एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कुछ जिलों में डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शुरू हो चुका हैं. वहीं सभी जिलों की जिलावार रिपोर्ट फरवरी तक तैयार कर संबंधित जिलों के जिला कलक्टरों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: खनिज संपदा के वैज्ञानिक तरीकों से दोहन से मिलेगी विकास को गतिः CM गहलोत

उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में जिले में उपलब्ध समस्त संभावित खनिज संपदा, उपलब्धता व खनिजों के भण्डार का आंकलन किया जा सकेगा. वहीं संबंधित खनिज की मांग व आपूर्ति की संभावनाओं का भी आंकलन होगा. डॉ अग्रवाल ने बताया कि जिलावार डीएसआर बनाने से वर्तमान में जारी खनन गतिविधियों के साथ ही भविष्य की खनन संभावनाओं का भी पता लगाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे खनन खोज व खनन कार्य को गति मिलेगी. वहीं पर्यावरणीय संतुलन को भी ध्यान में रखा जा सकेगा. टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है. वहीं अन्य जिलों में भी कार्य आरंभ हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.