जयपुर. सन्नी सोनी मर्डर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी जय सिंह के खिलाफ जयपुर शहर में करीब आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 24 मई 2022 को मृतक की मां परिवादिया सीता देवी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका बेटा घर से निकला था और कह कर गया था कि मैं किसी कार्य से जा रहा हूं. जब परिजनों ने फोन किया तो फोन अन्य व्यक्ति ने उठाया और बताया कि दो गाड़ियों में आए 10 से 12 लड़के आपके बच्चे को उठाकर ले गए हैं.
पता चला कि बेटे के साथ मारपीट की गई और जबरदस्ती गाड़ी में पटक कर ले गए. परिवादिया ने अपने बेटे की जान को खतरा बताया. अशोक सिंह, जय सिंह, नेमी चौधरी समेत अन्य युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी. पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके युवक की तलाश शुरू की. आरोपियों ने सन्नी सोनी के साथ सरियों से मारपीट करके और गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को किसी खेत में फेंक दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी और झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
आरोपी उदयपाल सिंह, नेमीचंद चौधरी और अमित राठौड़ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी सुरेश चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया. मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी जय सिंह को भी सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. आरोपी को सीकर के पास से दस्तयाब करके पूछताछ करने के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.