जयपुर. निचली अदालतों के सिविल मुकदमों में अब जारी होने वाले समनों की तामील जल्दी हो जाएगी. वहीं ऑन लाइन मॉनिटरिंग होने के चलते तामील में पारदर्शिता भी बढेगी. हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से तामील कुनिन्दे तक समन पहुंचाने की व्यवस्था को ऑन लाइन कर दिया है. इसके तहत तामील कुनिन्दें को मोबाइल एप से जोड़ा गया है.
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने इस ई सर्विस मोबाइल एप को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तामील कुनिन्दे पर समन तामील में गड़बड़ी के आरोप नहीं लग सकेंगे. वहीं ऑन लाइन व्यवस्था होने के चलते मुकदमों के निस्तारण में भी तेजी आएगी.
बता दें कि नई व्यवस्था के तहत सिविल मामलों में अब अदालत समन को ऑन लाइन संबंधित अदालत के नाजिर के पास भेजेगी. नाजिर इस समन को तामील कुनिन्दें के स्मार्ट फोन पर भेजेगा. वहीं, तामील कुनिंदा जाकर संबंधित पक्षकार को समन तामील करवाकर मोबाइल एप में उसकी फोटो और डिजीटल साइन अपलोड करेगा. वहीं दूसरी ओर नाजिर जीपीएस के माध्यम से तामील कुनिदें पर नजर रखेगा.