जयपुर. राजनीति की पहली सीढ़ी माने जाने वाली छात्र संघ चुनाव में मंगलवार को उत्सव का दिन था. छात्रसंघ चुनाव में पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी मतदान फीसदी 50 प्रतिशत के आसपास ही रहा. बता दें कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में लंबी कतारे नहीं लगी लेकिन मतदान लगातार जारी रहा. वहीं अब मतदान के बाद जीत के दावे हर तरफ है जिसमें एनएसयूआई और एबीवीपी के साथ भी जीत के दावे कर रही है.
जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव 2018 की तुलना में इस बार एक प्रतिशत मतदान फीसदी घटा है. 2018 में 50.78 फीसदी मतदान हुआ था वहीं इस बार 23 हजार 563 मतदाताओं में से महज 11 हजार 718 मतदाताओं ने ही वोटिंग की है जिसका कुल प्रतिशत 49.73 फीसदी है.
वहीं मतदान समाप्त होते ही मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्टोर रूम को सील किया गया है. बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित सभी संगठक कॉलेज में लगभग 127 मतपेटियां रखी गई थी. मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज की मतपेटियां को राजस्थान कॉलेज में रखा गया है तो महारानी कॉलेज और महाराजा कॉलेज मतपेटियों को महाराजा कॉलेज में और अपेक्स के साथ तीनों लॉ कॉलेज मतपेटियों को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में रखा गया है.
कॉलेजों में हुई छात्रसंघ चुनाव के मतदान प्रतिशत
- राजस्थान यूनिवर्सिटी - 49.73 प्रतिशत
- महारानी कॉलेज - 37.90 प्रतिशत
- महाराजा कॉलेज - 66.28 प्रतिशत
- राजस्थान कॉलेज - 65.23 प्रतिशत
- कॉमर्स कॉलेज - 42.97 प्रतिशत
- लॉ कॉलेज - 70.21 प्रतिशत
- फाइव ईयर लॉ कॉलेज - 60.54 प्रतिशत
- शोध विभाग - 83.84 प्रतिशत
- संस्कृत यूनिवर्सटी - 71.27 प्रतिशत
- जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत यूनिवर्सिटी - 71.28 प्रतिशत