ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019 : RU में 1 फीसदी घटा मतदान प्रतिशत, जानिए कहां कितनी हुई वोटिंग - Students Union Election 2019

राजस्थान के 5 लाख विद्यार्थियों ने छात्र राजनीति में लोकतंत्र के उत्सव में वोट किया. प्रदेश के 12 सरकारी विश्वविद्यालयों और 200 से अधिक राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार को कॉलेज में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई और मतदान के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे करने लगे.

जयपुर न्यूज, जयपुर छात्रसंघ चुनाव, Jaipur News, Jaipur Students Union Election
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 6:53 PM IST

जयपुर. राजनीति की पहली सीढ़ी माने जाने वाली छात्र संघ चुनाव में मंगलवार को उत्सव का दिन था. छात्रसंघ चुनाव में पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी मतदान फीसदी 50 प्रतिशत के आसपास ही रहा. बता दें कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में लंबी कतारे नहीं लगी लेकिन मतदान लगातार जारी रहा. वहीं अब मतदान के बाद जीत के दावे हर तरफ है जिसमें एनएसयूआई और एबीवीपी के साथ भी जीत के दावे कर रही है.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 1 फीसदी घटा मतदान प्रतिशत

जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव 2018 की तुलना में इस बार एक प्रतिशत मतदान फीसदी घटा है. 2018 में 50.78 फीसदी मतदान हुआ था वहीं इस बार 23 हजार 563 मतदाताओं में से महज 11 हजार 718 मतदाताओं ने ही वोटिंग की है जिसका कुल प्रतिशत 49.73 फीसदी है.

पढे़ं- छात्र संघ चुनाव 2019: मतदान में भी बेटियों ने मारी बाजी, बांसवाड़ा के गर्ल्स कॉलेज में 4 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग

वहीं मतदान समाप्त होते ही मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्टोर रूम को सील किया गया है. बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित सभी संगठक कॉलेज में लगभग 127 मतपेटियां रखी गई थी. मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज की मतपेटियां को राजस्थान कॉलेज में रखा गया है तो महारानी कॉलेज और महाराजा कॉलेज मतपेटियों को महाराजा कॉलेज में और अपेक्स के साथ तीनों लॉ कॉलेज मतपेटियों को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में रखा गया है.

कॉलेजों में हुई छात्रसंघ चुनाव के मतदान प्रतिशत

  • राजस्थान यूनिवर्सिटी - 49.73 प्रतिशत
  • महारानी कॉलेज - 37.90 प्रतिशत
  • महाराजा कॉलेज - 66.28 प्रतिशत
  • राजस्थान कॉलेज - 65.23 प्रतिशत
  • कॉमर्स कॉलेज - 42.97 प्रतिशत
  • लॉ कॉलेज - 70.21 प्रतिशत
  • फाइव ईयर लॉ कॉलेज - 60.54 प्रतिशत
  • शोध विभाग - 83.84 प्रतिशत
  • संस्कृत यूनिवर्सटी - 71.27 प्रतिशत
  • जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत यूनिवर्सिटी - 71.28 प्रतिशत

जयपुर. राजनीति की पहली सीढ़ी माने जाने वाली छात्र संघ चुनाव में मंगलवार को उत्सव का दिन था. छात्रसंघ चुनाव में पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी मतदान फीसदी 50 प्रतिशत के आसपास ही रहा. बता दें कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में लंबी कतारे नहीं लगी लेकिन मतदान लगातार जारी रहा. वहीं अब मतदान के बाद जीत के दावे हर तरफ है जिसमें एनएसयूआई और एबीवीपी के साथ भी जीत के दावे कर रही है.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 1 फीसदी घटा मतदान प्रतिशत

जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव 2018 की तुलना में इस बार एक प्रतिशत मतदान फीसदी घटा है. 2018 में 50.78 फीसदी मतदान हुआ था वहीं इस बार 23 हजार 563 मतदाताओं में से महज 11 हजार 718 मतदाताओं ने ही वोटिंग की है जिसका कुल प्रतिशत 49.73 फीसदी है.

पढे़ं- छात्र संघ चुनाव 2019: मतदान में भी बेटियों ने मारी बाजी, बांसवाड़ा के गर्ल्स कॉलेज में 4 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग

वहीं मतदान समाप्त होते ही मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्टोर रूम को सील किया गया है. बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित सभी संगठक कॉलेज में लगभग 127 मतपेटियां रखी गई थी. मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज की मतपेटियां को राजस्थान कॉलेज में रखा गया है तो महारानी कॉलेज और महाराजा कॉलेज मतपेटियों को महाराजा कॉलेज में और अपेक्स के साथ तीनों लॉ कॉलेज मतपेटियों को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में रखा गया है.

कॉलेजों में हुई छात्रसंघ चुनाव के मतदान प्रतिशत

  • राजस्थान यूनिवर्सिटी - 49.73 प्रतिशत
  • महारानी कॉलेज - 37.90 प्रतिशत
  • महाराजा कॉलेज - 66.28 प्रतिशत
  • राजस्थान कॉलेज - 65.23 प्रतिशत
  • कॉमर्स कॉलेज - 42.97 प्रतिशत
  • लॉ कॉलेज - 70.21 प्रतिशत
  • फाइव ईयर लॉ कॉलेज - 60.54 प्रतिशत
  • शोध विभाग - 83.84 प्रतिशत
  • संस्कृत यूनिवर्सटी - 71.27 प्रतिशत
  • जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत यूनिवर्सिटी - 71.28 प्रतिशत
Intro:नोट- इसकी बाईट व्रैप से भेजी है।

जयपुर- राजस्थान के पांच लाख स्टूडेंट ने छात्र राजनीति में लोकतंत्र के उत्सव में वोट किया। प्रदेश के 12 सरकारी यूनिवर्सिटी और 28 सरकारी विश्वविद्यालयों और करीब 200 से अधिक राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार को कॉलेज में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई और मतदान के बाद सभी अपनी-अपनी जीत के दावे करने लगे है। हालांकि, बुधवार को सुबह सभी जगह मतगणना और परिणाम घोषित होंगे जिसके बाद दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी।

राजनीति की पहली सीढ़ी माने जाने वाली छात्र संघ चुनाव में आज उत्सव का दिन था और इस उत्सव में वोट करके स्टूडेंट ने आहुतियां भी दी। हालांकि पिछले वर्षों की तर्ज पर इस बार भी मतदान फीसदी 50 प्रतिशत के आसपास ही रहा लेकिन अच्छी बात यह रही कि प्रदेश में चुनाव के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में कतारे नहीं लगी लेकिन मतदान लगातार जारी रहा। वहीं अब मतदान के बाद जीत के दावे हर तरफ है जिसमें एनएसयूआई और एबीवीपी के साथ भी जीत के दावे कर रही है।


Body:मतदान प्रतिशत
आरयू में कुल 49.73 फ़ीसदी वोटिंग हुई
महारानी कॉलेज- 37.90 फीसदी
महाराजा कॉलेज- 66.28 फीसदी
राजस्थान कॉलेज- 65.23 फीसदी
कॉमर्स कॉलेज- 42.97 फीसदी
लॉ कॉलेज- 70.21 फीसदी
फाइव ईयर लॉ कॉलेज- 60.54 फीसदी
शोध विभाग- 83.84 फीसदी

जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत यूनिवर्सिटी में 477 वोटर्स में से 340 मतदाताओं ने वोट दिया वही संस्कृत यूनिवर्सटी में 71.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

छात्रसंघ चुनाव 2018 की तुलना में इस बार एक प्रतिशत मतदान फीसदी घटा है। 2018 में 50.78 फीसदी मतदान हुआ था वही इस बार 23 हजार 563 मतदाताओं में से महज 11 हजार 718 मतदाताओं ने ही वोटिंग की है जिसका कुल प्रतिशत 49.73 फीसदी है।

मतदान समाप्त होते ही मतपेटियां सील होकर डीएसडब्ल्यू कार्यलय में पहुँची। मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्टोर रूम को सील किया गया है। वही आरयू सहित सभी संगठक कॉलेज लगभग 127 मतपेटियां रखी गयी थी। ऐसे में मत बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज की मतपेटियां को राजस्थान कॉलेज में रखा जाएगा। महारानी कॉलेज और महाराजा कॉलेज मतपेटियों को महाराजा कॉलेज में और अपेक्स के साथ तीनों लॉ कॉलेज मतपेटियों को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में रखा जाएगा।

बाईट- दीपक भटनागर, चीफ इलेक्शन कमिटी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.