जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर इलाके में बेजुबान जानवर के साथ दरिंदगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग की सरिए से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बाइक के पीछे बांधकर घसीटता हुआ ले गया और कचरे के ढेर में फेंक दिया. यह घटना करीब 21 दिन पुरानी बताई जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को करणी विहार थाने में आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है.
पालतू डॉग के साथ खेलना नहीं था पसंद : करणी विहार थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि वैशाली नगर इलाके की राजविहार कॉलोनी निवासी देव शर्मा ने इस घटना को लेकर थाने में शनिवार को मामला दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि 1 मई को उसकी कॉलोनी में रहने वाले प्रकाश ब्रजवासी का पालतू कुत्ता एक स्ट्रीट डॉग के साथ खेल रहा था. जब प्रकाश ने यह देखा तो वह गुस्सा हो गया. अपने पालतू डॉग को घर छोड़कर वह लोहे का सरिया लाया और उससे स्ट्रीट डॉग को पीटने लगा. इसके कारण उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, युवक ने डॉग के शव को रस्सी से बाइक के पीछे बांधा और घसीटता हुआ ले जाकर कचरे के ढेर में फेंक दिया
पढे़ं. श्वान के साथ क्रूरता : पहले सड़क पर घसीटा फिर उठाकर फेंका, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस पर भी अनदेखी का आरोप : इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों में रोष है. उनका आरोप है कि यह घटना सामने आने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. बाद में दबाव बनाने पर पुलिस ने इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की. थानाधिकारी का कहना है कि देव शर्मा की रिपोर्ट पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है. जांच हेड कांस्टेबल राधेश्याम कर रहे हैं.