जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश दर्ज की हई है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को नौतपा से पहले ही थोड़ी राहत मिली है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं आज यानी गुरुवार को प्रदेश के करीब 23 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. कई जिलों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक गुरुवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश होने की संभावना है. 23 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, झालावार, झुंझुनू, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 40.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 39.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 40.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 42.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें नौतपा 2023 : सूर्य की तपिश तय करेगी कितनी होगी बारिश, बोले ज्योतिषाचार्य-इस बार अच्छा रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है. कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. 26 और 27 मई को केवल उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 28 और 29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है.
सूर्य जितना तपता है उतना ही अच्छा होगा संवतः ज्योतिषी के अनुसार नौतपा से अभिप्राय यह है कि जब रोहिणी नक्षत्र में सूर्य आए, उसके बाद 9 दिन तक सूर्य कितना तपता है. जितना सूर्य तपता है, उतना ही अच्छा संवत होता है. आज यानी गुरूवार को रात को 8:59 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आएगा. यहां से लेकर के 2 जून रात्रि तक 9 दिन होते हैं. ये 9 दिन 15-15 दिन के एक-एक पक्ष के समान होते हैं. उत्तरी भारत में वर्षा का कालखंड आषाढ़, सावन, भाद्रपद और आश्विन माना जाता है. शुरूआत में यदि बादल गरजते हैं. अंधड़ आता है, तो इसका मतलब है आषाढ़ के प्रथम पक्ष में अच्छी बारिश नहीं होगी. दूसरे दिन यदि सूर्य तपता है तो आषाढ़ के दूसरे पक्ष में बहुत अच्छी बारिश होगी.
मानसून के लिए महत्वपूर्ण होता है नौतपाः ज्योतिषी बताते हैं कि नौतपा में यदि अत्यधिक तपन होती है तो तेज बारिश आने की भी संभावना प्रबल होती है. यदि आधे दिन बारिश और आधे दिन सूर्य तपता है तो पक्ष के आधे दिन अच्छी बारिश रहेगी और आधे दिन सूखा पड़ने की संभावना रहती है. कई बार नौतपा में ही अंधड़ के साथ साथ ओले भी पड़ते हैं. ऐसी दशा में में उस पक्ष के कालखंड में बहुत ज्यादा अकाल पड़ने, टिड्डी दल आने, रोग, शोक का भय रहता है. इसलिए ये 9 दिन क्रमशः 15-15 दिन के पक्ष होते हैं और पूरे वर्षा काल का इसमें फलादेश दिया जाता है. इसलिए नौतपा को आने वाले मानसून के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
शाम को मौसम ने ली करवटः राजधानी जयपुर में गुरुवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के झोंकों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. रात करीब 9:30 बजे तक तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रही. कुछ इलाकों में पेड़ टूटने के साथ वाहनों को हल्के नुकसान की भी खबर है.