जयपुर. दुबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाने के बाद स्पाइसजेट की ओर से यात्रियों के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. मामला बुधवार रात का है. रात को फ्लाइट इमरजेंसी के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दी गई. करीब 9 घंटे बाद गुरुवार को फ्लाइट को रवाना किया गया. कल रात से ही यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे. यात्रियों ने स्पाइसजेट के स्टाफ पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है.
यात्रियों के अनुसार अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट इमरजेंसी कारणों के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. सभी यात्रियों को दुबई से अहमदाबाद जाना था, लेकिन स्पाइसजेट ने जयपुर एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया. रात से ही यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे. स्पाइसजेट स्टाफ की ओर से संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया गया, ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई. असुविधा होने पर यात्रियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. फ्लाइट के क्रु मेंबर्स को यात्रियों ने काफी खरी-खोटी सुनाई.
पढ़ें : दिल्ली से डायवर्ट फ्लाइट को पायलट ने जयपुर में छोड़ा, कहा ड्यूटी ऑवर पूरा हो गया
यात्रियों के अनुसार हंगामा ज्यादा बढ़ने पर स्पाइसजेट स्टाफ ने जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि खराब मौसम के चलते बुधवार देर रात लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया है. दो फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट की गई थी. स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या 16 और थाई स्माइल फ्लाइट संख्या WE 341 को जयपुर डायवर्ट किया गया. थाई स्माइल की फ्लाइट बैंकॉक से अहमदाबाद जा रही थी, लेकिन खराब मौसम के चलते दोनों फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट कर दिया गया. करीब 9 घंटे बाद स्पाइसजेट फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए रवाना की गई.
यात्रियों के अनुसार फ्लाइट डायवर्ट होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को जरूरी कार्यों के लिए जाना था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सके. इसकी वजह से यात्रियों में काफी आक्रोश था. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक खराब मौसम के चलते फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट डाइवर्ट की गई थी. यात्रियों को वापस गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है.